अमेरिका यात्रा से लौटे छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम अरुण साव, बताया कैसे होगा प्रदेश का विकास
Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस समय 'छत्तीसगढ़ विजन 2047' पर फोकस के साथ काम कर रहे हैं। इसके एक डॉक्यूमेंट ड्राफ बनाया जा रहा है। प्रदेश के विकास के सिलसिले में भी छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव कुछ दिनों पहले अमेरिका गए थे। जहां से वह आज वापस आ गए हैं, एयरपोर्ट पर उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अमेरिका अध्ययन यात्रा के बारे में काफी कुछ बताया।
पुल-पुलियों के निर्माण पर चर्चा
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया की अमेरिका में उन्होंने अपने स्टडी टूर के दौरान 5 बड़े शहरों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने इन शहरों के सड़क निर्माण और सड़कों के रखरखाव की टेकनीक के बारे में समझा। इसके लिए AI (Artificial Intelligence) का कैसे इस्तेमाल किया जाता है? साथ ही विशेषज्ञों के साथ पुल-पुलियों के निर्माण को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनकी यह अमेरिका अध्ययन यात्रा काफी लाभदायक साबित हुई है। डिप्टी सीएम साव ने बताया कि उन्होंने अमेरिका में निर्माण स्थलों और ग्रीन-फील्ड रोड का भी अवलोकन किया है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों में जिन तकनीकों का इस्तेमाल हो सकता है, उन्हें यहां जरूर लागू करेंगे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के विकास में ये 5 Authority निभाएंगी खास रोल, सीएम साय की कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी
अमेरिका में हो रहा छत्तीसगढ़ का नाम
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि वह अपने अध्ययन प्रवास के दौरान शिकागो में आयोजित भारतीय स्वदेशी मेले के समापन समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था कि अमेरिका यात्रा के दौरान सभी शहरों में भारतीयों और खासकर छत्तीसगढ़ के लोगों से बड़ी संख्या में मुलाकात और बात करनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के बहुत से लोग अमेरिका में रह रहे हैं और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।