'बस्तर में फिर से होगी सुख-शांति की वापसी', दंतेवाड़ा में बोले छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम
Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा रविवार को दंतेवाड़ा में एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। यहां उनके साथ प्रदेश के कृषि एंव आदिवासी विकास विभाग मंत्री राम विचार नेताम और वन मंत्री केदार कश्यप भी मैजूद थे। यहां डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कारली के रक्षित केन्द्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुरक्षा बलों के जांबाज जवानों से मुलाकात की और उनके साहसिक और सफल ऑपरेशन की तारीफ कर उनका हौसला बढ़ाया। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि जवानों ने बेहतर काम किया।
दंतेश्वरी माई के बेटे और बेटियों के साहस के आगे
नवरात्रि में आतंक परास्त हो गया है!#ChhattisgarhNews #Chhattisgarh #BSF #DRG #stf #crpf #Dantewada #chattisgarh #NaxalEncounter #NaxalFreebharat pic.twitter.com/658RamjR1R— Vijay sharma (@vijaysharmacg) October 6, 2024
डिप्टी सीएम ने जवानों को दी बधाई
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सभी जवानों को बधाई देते हुए कहा कि वह केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ सभी जवानों के लिए शुभकामना संदेश लेकर आएं हैं। उन्होंने आगे कहा कि जवानों के अदभूत पराक्रम और शौर्य से फिर से बस्तर में सुख-शांति की वापसी होगी। जवानों ने अपने इस अभियान से देश और दुनिया की सोच को बदल दिया है। मां दंतेश्वरी की कृपा रही कि इस भीषण मुठभेड़ में किसी भी जवान को कोई हानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ का शांति का टापू है बस्तर
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आगे कहा किं बस्तर हमेशा छत्तीसगढ़ का शांति का टापू रहा है, लेकिन कुछ दिग्भ्रमित लोगों की वजह से सालों से यहां की शांति भंग हुई पड़ी है। हमारे सुरक्षा बल और पुलिस जवान ऐसे लोगों को नेस्तनाबूद करके ही रहेंगे। यह छत्तीसगढ़ सबसे बड़ा ऑपरेशन रहा है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के सकारात्मक परिणाम मिले है।