'आयुष्मान के तहत राशन कार्ड से गरीबों का फ्री में हो रहा इलाज', कार्यक्रम में बोले छत्तीसगढ़ खाद्य मंत्री
Chhattisgarh Food Minister Dayal Das Baghel: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का भी काम कर रही हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कई जनहितैषी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं का भी लाभ नागरिकों तक पहुंचाया जा रहा है। इसमें आयुष्मान भारत योजना का लाभ शामिल हैं। इस योजना के तहत अब प्रदेश के लोग राशन कार्ड के जरिए बड़ी सी बड़ी बीमारियों का फ्री में इलाज करवा रहे हैं। इस बात की जानकारी प्रदेश के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने दी है।
खाद्य मंत्री की जनता से अपील
खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल सोमवार को बेमेतरा जिला के नवागढ़ में पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाद्य मंत्री बघेल ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की दूर दृष्टि की वजह से अब देश के नागरिको का आयुष्मान भारत योजना के तहत राशन कार्ड से बड़े से बड़े बीमारियों का फ्री में इलाज हो रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में नशीली इंजेक्शन और सिरप बेचने वाले मेडिकल ऑफिसर और डॉक्टरों को लेकर कहा कि सरकार के संज्ञान में यह मामला आ गया है। इसकी साथ ही मंत्री ने लोगों से अपील की कि वह ऐसे ऑफिसर और डॉक्टरों की शिकायत करें, ताकि उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के साथ आदिवासी महिला ने बदली किस्मत, बनी परिवार का सहारा
प्रदेश की साय सरकार
खाद्य मंत्री बघेल ने कहा कि नशीली इंजेक्टशन, सिरप और दवाइयों समेत बाकी सभी नशीले मादक पदार्थ का सवन नवयुवक और आने वाले पीढ़ी बर्बात कर देगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों, गरीबों सहित सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है। साय सरकार में आते ही गरीबों के पक्के आवास के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास मंजूर करने का काम किया।