होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

छत्तीसगढ़ सरकार का स्कूली छात्रों को बड़ा तोहफा, इन स्टूडेंट्स को फ्री मिलेगी साइकिल और किताबें

Chhattisgarh Govt Big Gift For School Students: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने प्रदेश के स्कूली छात्रों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य में 9वीं के सभी छात्रों को मुफ्त साइकिल मिलेगी।
05:03 PM Sep 23, 2024 IST | Pooja Mishra
Advertisement

Chhattisgarh Govt Big Gift For School Students: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार राज्य के विकास के लिए अलग-अलग अयाम तलाश रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है कि किसी भी प्रदेश का विकास उसके छात्रों के उज्जवल भविष्य पर टिका होता है। ऐसे में स्कूल छात्रों की पढ़ाई में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। इसी मुहीम के तहत छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में 9वीं के सभी छात्रों को मुफ्त साइकिल मिलेगी। इसके साथ ही इन छात्रों को 12वीं तक पढ़ने के लिए सभी पाठ्यपुस्तक भी निःशुल्क दी जाएगी।

Advertisement

बैठक में लिया गया फैसला

दरअसल, प्रदेश के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बीते दिन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में ही उन्होंने यह फैसले लिए हैं। बैठक में स्कूली छात्रों के अलावा छत्तीसगढ़ सरकार ने CA, CS, बैंकिंग और रेलवे जैसे कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी कई फैसले लिए हैं। जैसे कि इन छात्रों को राज्य सरकार फ्री में कोचिंग की सुविधा देगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट, परमिशन के बिना नहीं कर सकते हैं सरकारी सेवकों के खिलाफ जांच

शिक्षक भर्ती को लेकर दिया निर्देश

बैठक में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षक भर्ती को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिलेक्ट किए गए केंडीडेट्स की जल्द काउंसलिंग की जाए। इसके अलावा कक्षा 9वीं में सभी छात्रों को स्कूल में फ्री साइकिल दी जाए। साथ ही 12वीं तक छात्रों को फ्री पाठ्यपुस्तक दी जाएं। बैठक में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजिम में कुंभ मेले का आयोजन करने का निर्देश दिया है।

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
Chhattisgarh
Advertisement
Advertisement