whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Lok Sabha Election 2024 से पहले छत्तीसगढ़ में चार IAS अफसरों का तबादला, किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी

Chhattisgarh IAS Transfer: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। इससे पहले छत्तीसगढ़ बड़ी फेरबदल की गई है। दरअसल, चार आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है।
04:10 PM Mar 16, 2024 IST | Prerna Joshi
lok sabha election 2024 से पहले छत्तीसगढ़ में चार ias अफसरों का तबादला  किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
Chhattisgarh IAS Transfer

Chhattisgarh IAS Transfer: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि यह चुनाव सात चरणों में होंगे। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवा 20 मई, छठा 25 मई और सांतवा चरण 1 जून को होगा। इससे पहले प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादले का दौर लगातार जारी है। आज राज्य सरकार ने एक अतिरिक्त प्रभार और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नए दायित्व के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में चार आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है।

  • सामान्‍य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक IAS संजय कुमार को अलंग आयुक्त रायपुर संभाग के पद से उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ आयुक्त कर बिलासपुर संभाग के अतिरिक्त प्रभार के पद पर नियुक्त किया गया हैं।
  • बिलासपुर संभाग की आयुक्‍त आईएएस शिखा राजपूत तिवारी का वन विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया है। वह यहां विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगी।

  • आईएएस शारदा वर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। इस समय शारदा वर्मा सचिव वित्त और अतिरिक्त प्रभार संचालक, बजट, आयुक्त, उच्च शिक्षा, मिशन संचालक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
  • आईएएस कुंदन कुमार गृह निर्माण मंडल के आयुक्त को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह नगरीय प्रशासन विकास के संचालक पद पर भी हैं।
Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो