whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chhattisgarh: हाई मास्ट सोलर लाइट से चमका कबीरधाम, अब कवर्धा की बारी

05:14 PM Sep 15, 2023 IST | Shailendra Pandey
chhattisgarh  हाई मास्ट सोलर लाइट से चमका कबीरधाम  अब कवर्धा की बारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नगरपालिका सहित जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों के लिए हाई मास्ट सोलर लाइट की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसका गुरुवार को भूमिपूजन किया गया। ये सोलर हाई मास्ट लाइट 10 करोड़ 36 लाख 35 हजार की लागत से नगर और गांव के चौक-चौराहे पर लगाई जाएगी।

Advertisement

छत्तीसगढ़ क्रेडा को भारत सरकार द्वारा किया गया प्रोत्साहित

इस दौरान छत्तीसगढ़ के मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कवर्धा ऊर्जा पार्क में जिले की नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्रामीण अंचलों में 1200 वाट्स 9 मीटर क्षमता के 215 नग सोलर हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य का भूमि पूजन किया। छत्तीसगढ़ क्रेडा को भारत सरकार द्वारा अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया है, तथा दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रथम पुरस्कार भी प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़ें-जशपुर में जेपी नड्डा ने ‘परिवर्तन यात्रा’ के दूसरे चरण का किया आगाज, बोले- बघेल सरकार ने लोगों के साथ किया छलावा

Advertisement

किसानों को सोलर पंप का दिया जा रहा लाभ

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कबीरधाम जिला सबसे ज्यादा सौर हाई मास्ट लाइट लगाने वाला जिला बन गया है। सोलर योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप का लाभ भी दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जिले में क्रेडा से संबंधित सभी योजनाएं लाने का कार्य किया गया, जो सफल भी हुई हैं। सोलर हाई मास्ट लाइट स्थापित होने से शहर और गांव रोशन होंगे। सोलर लाइट से प्रकाश होने से बिजली की बचत होगी।

Advertisement

इस अवसर पर क्रेडा जोनल कार्यालय अधीक्षण अभियंता भानुप्रताप, जिला प्रभारी क्रेडा वैभव दुबे, कवर्धा ऋषि कुमार शर्मा, अध्यक्ष नगर पंचायत, सहसपुर लोहारा अनारा साहू, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, अध्यक्ष नगर पंचायत पिपरिया महेन्द्र कुम्भकार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

(Xanax)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो