Chhattisgarh: कांकेर के जंगल में 5 नक्सली ढेर, जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ जारी
Chhattisgarh Police Naxalite Encounter in Kanker: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां सुरक्षाबलों के जवान और नक्सलियों की मुठभेड़ हो रही है। पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित माड़ जंगल में हो रही है। सुबह से इस इलाके में भीषण मुठभेड़ और दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। कांकेर के पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोर इलाका होने के कारण पुलिस के जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
#छत्तीसगढ़- कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा से लगा माड़ इलाके में #पुलिस और #नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है| पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की|#Chhattisgarh #NaxalEncounter #Naxalite #Encounter #Naxal pic.twitter.com/rNmrrKtX0r
— Galgotias Times (@galgotiastimes) November 16, 2024
5 नक्सलियों के शव बरामद
एसपी आईके एलिसेला ने बताया कि जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। इसके साथ ही खबर है कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे गए हैं, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बस्तर आईजी सुंदरराज ने पुष्टि की है कि मुठभेड़ की जगह पर 5 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, इसके साथ मौके से 1 ऑटो मेटिक हथियार समेत कई और हथियार भी मिले हैं। अभी भी मुठभेड़ रुक-रुक कर जारी है। खबर है कि इस मुठभेड़ में दो जवान घायल गए है।
खबर अपडेट हो रही है...