Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: महिलाएं बनेंगी 'किंगमेकर' जानें प्रदेश में क्या बने चुनावी समीकरण?
Chhattisgarh Women Voters Number: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी महिला मतदाता पार्टी के प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला लेंगी। दरअसल, प्रदेश में पुरुषों की अपेक्षा में महिला मतदाताओं की संख्या बड़ी है। छत्तीसगढ़ में महिलाओं और पुरुष मतदाताओं के बीच यह गैप सिर्फ कुछ हजारों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संख्या लाखों में है।
लोकसभा चुनाव में 47 करोड़ महिलाओं, 29 साल से कम उम्र के 19.7 करोड़ वोटर गेम चेंजर होंगेतमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल ऐसे प्रदेश है जहां महिला मतदाता पुरुषों की तुलना में ज्यादा है।#लोकसभाचुनाव #बीजेपी #bjp #कांग्रेस#ParliamentElection2024election#Elections pic.twitter.com/a0kqJnP3s3
— pankaj soni (@pankaj0506) March 1, 2024
पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता
प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुल 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 मतदाता हैं। इसमें से 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 405 मतदाता पुरुष हैं। इस लिस्ट में 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 महिला मतदाता शामिल हैं। इसका मतलब इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रदेश के पुरुष मतदाताओं के मुकाबले में महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 51 हजार 710 अधिक है।
यह भी पढ़ें: जशपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुलाई राजनीतिक दलों की बैठक, दी चुनाव से जुड़ी जानकारी
निर्वाचन पदाधिकारी का निर्देश
इतना ही नहीं, निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं की लास्ट लिस्ट सामने आने के बाद भी मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इसे लेकर कायस लगाएं जा रहे हैं कि महिला मतदाताओं की यह संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। आयोग के निर्देश के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख को निर्वाचक नामावली फ्रीज कर दी जाएगी।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव
रविवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि छत्तीसगढ़ में 3 फेज में 11 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। मतदान का पहला चरण 19 अप्रैल को बस्तर में होगा। वहीं दूसरा चरण 26 अप्रैल को कांकेर, महासमूद और राजनांदगांव में होगा। तीसरे और आखिरी चरण का मतदान 7 मई को सरगुजा, रायपुर, रायगढ़, चांपा, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर और कोरबा में होगा।