छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की महतारी वंदन योजना को लेकर जारी हुए नए दिशा-निर्देश
Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की तरफ से शुरू होने वाली महतारी वंदन योजना के संबंध में एक खबर सामने आई है। दरअसल, जगदलपुर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम ने हाल ही में जिला कार्यालय के प्रेरणा सभा कक्ष में महतारी वंदन योजना की समय सीमा की बैठक की। इस बैठक में कलेक्टर विजय दयाराम ने जिले के एक पंचायत सचिव के महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन आवेदनों के गलत एंट्री करवाने और बैंक खाते में आधार लिंक न होने का स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। साथ ही, जिन भी बैंक खातों में आधार लिंक नहीं हुआ है, उसका निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार की महिलाओं के लिए बड़ी योजना है महतारी वंदन। इस योजना में सालाना 12 हजार रुपए मिलेगा।
पर क्या घर में कोई महिला नहीं तो योजना का लाभ पुरुषों को भी मिल सकता है ?
इसी तर्क के साथ पेंड्रा के कमल सिंह ने आवेदन किया है ।#Chhattisgarh pic.twitter.com/j299GevypT
— Ravi Miri (Vistaar News) (@Ravimiri1) February 24, 2024
कलेक्टर ने बुलाई बैठक
इस बैठक में कलेक्टर विजय दयाराम ने जन चौपाल, जन शिकायत और समय-सीमा के मामले पर विभागवार समीक्षा को निराकरण करने का भी निर्देश दिया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले सभी SDM को निर्देश दिया है कि जिन भी दुकानों में फिजिकल वेरिफिकेशन के दौरान उचित दाम के मुकाबले सामग्री कम पाई जाए, उसके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने नए SDM और तहसील कार्यालय के निर्माण के काम की समीक्षा करने और तय समय पर काम पूर्ण करवाने के निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक, पिस्टल के साथ मुख्यमंत्री के ऑफिस तक पहुंचा शख्स
प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा
इसके साथ ही कलेक्टर विजय दयाराम ने विकासखंड वार के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति और स्वीकृत कार्य की भी समीक्षा की। इस बैठक में कलेक्टर विजय दयाराम के सामने डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर यूथ एक्टिविटी (DAYA) का गठन किया गया है। इसके साथ ही बस्तर जिले में बच्चों और युवाओं के बहुआयामी विकास पर भी काफी चर्चा की।