कांकेर में 29 बॉडी रिकवर, मारे गए नक्सलियों में 25-25 लाख के 3 इनामी भी, ऐसे चली मुठभेड़
Chhattisgarh Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में मंगलवार को डीआरजी-बीएसएफ की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया, जिसमें 25-25 लाख रुपये के तीन इनामी भी शामिल हैं। सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस दौरान तीन जवान भी जख्मी हो गए हैं।
कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ इस साल की यह सबसे बड़ी मुठभेड़ है। सभी नक्सलियों की बॉडी को भी रिकवर कर लिया गया है। पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल से 4 ऑटोमेटिक हथियार AK-47 और 2 LMG समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों में 25-25 लाख रुपये के इनामी नक्सली डीवीसी कमांडर शंकर राव, डीवीसी मेंबर ललिता और माधवी शामिल हैं। साथ ही इन मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली भी मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, 29 नक्सली ढेर, 3 जवान जख्मी
कांकेर जिले में हुई मुठभेड़
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिनागुंडा और कोरोनार के बीच हापाटोला इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबल रवाना किया गया है। इस घटना में घायल तीन जवानों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : NDA को दो राज्यों में लग सकता है बड़ा झटका, जानें क्या कहती है CNX सर्वे की रिपोर्ट?
साढ़े पांच घंटे चली गोलीबारी
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच करीब साढ़े पांच घंटे तक मुठभेड़ चली। सुरक्षाबलों ने दोपहर करीब एक बजे नक्सलियों को घेर लिया था। 2 बजे शुरू हुई मुठभेड़ शाम साढ़े सात बजे तक चली। पिछले कुछ दिनों से कांकेर इलाके में नक्सलियों की मूवमेंट बढ़ गई थी, जिसे लेकर पुलिसकर्मियों को सूचना मिली थी। इसके बाद ही सुरक्षाबलों ने अपनी तैयारी कर ली थी।