Chhattisgarh में एक घंटे से चल रही मुठभेड़, नक्सलियों को बड़े नुकसान का अंदेशा
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में कई खूंखार नक्सली छुपे हैं। ये मुठभेड़ लगभग एक घंटे से जारी है मुठभेड़। जिसमें नक्सलियों को बड़े नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। इस बात की पुष्टि एएसपी पखांजूर प्रशांत शुक्ला ने की है। इसके पहले 16 नवंबर की सुबह 6 बजे पुलिस-नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ, जिसमें 5 नक्सली ढेर हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी पूरे इलाके में 1400 से ज्यादा जवान मौजूद हैं।
मारे गए 5 नक्सलियों के शव लेकर जवानों की एक टुकड़ी जंगल से बाहर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, सभी शव शाम तक जिला मुख्यालय लाए जा सकते हैं। बचे जवान अभी भी जंगल में मौजूद हैं, रुक रुक कर अभी भी फायरिंग जारी। इलाके से भागने की फिराक में नक्सली लगातार क्रॉस फायरिंग कर रहे हैं।
सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन
नक्सल मुठभेड़ को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने कैसे सर्च ऑपरेशन किया कल्पना करना मुश्किल है। जवानों की साहस और वीरता का परिणाम है 5 नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार बस्तर में शांति बहाली के लिए नक्सल उन्मूलन, विकास के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। मार्च 2026 तक बस्तर नक्सल मुक्त कर ठोस काम किया जा रहा है
कल भी हुई मुठभेड़
शनिवार को कांकेर-नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली थी। हालांकि इस मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हुए थे। मुठभेड़ के बाद सब शांत हुआ तब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान पुलिस को 5 शव मिले। देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ बंद हो गई थी जो एक बार फिर से रविवार की सुबह ये शुरू हो गई।
#छत्तीसगढ़- कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा से लगा माड़ इलाके में #पुलिस और #नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है| पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की|#Chhattisgarh #NaxalEncounter #Naxalite #Encounter #Naxal pic.twitter.com/rNmrrKtX0r
— Galgotias Times (@galgotiastimes) November 16, 2024
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: कांकेर के जंगल में 5 नक्सली ढेर, जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ जारी