छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज, नोडल अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में राजनीति पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। छत्तीसगढ़ में भी राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंकना शुरू कर दिया है। ऐसे में राज्य के निर्वाचन आयोग ने भी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी तैयारियां कर दी हैं। राज्य के नगर निगम आयुक्त और नोडल अधिकारी अबिनाश मिश्रा ने शुक्रवार को सभाकक्ष में सभी जोन कमिश्नरों समेत संबंधित सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में उन्होंने शहरी क्षेत्र में चल रही लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा की।
नगर निगम आयुक्त एवं नोडल अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर शहरी क्षेत्र में चल रही तैयारियों की समीक्षा की।@ECISVEEP @CEOChhattisgarh @RaipurSmartCity @MuncipalRaipur pic.twitter.com/jhJBGxhrRW
— Raipur (@RaipurDistrict) March 15, 2024
नोडल अधिकारी का सख्त निर्देश
इस बैठक में अधिकारी अबिनाश मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन के काम से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जैसे ही भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम की घोषणा होगी, उसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। ऐसे में सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी संपत्ति का विरूपण न हो। नोडल अधिकारी अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों से लेकर सभी मुख्य मार्गों, पब्लिक प्लेस, इंडोर स्टेडियम, सामुदायिक भवनों, सुभाष स्टेडियम, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी जैसे सरकारी कैम्पस से भी हर तरह की खराब संपत्ति को तय समय के अंदर हटाना होगा।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्रामीणों से किया वर्चुअल संवाद, 144 गांवों में पहुंचा इंटरनेट
सहायक नोडल अधिकारियों को हिदायत
इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति संपत्ति खराब करता है, उस पर तुरंत प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराएं और खराब संपत्ति हटाने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि अगर आपके अंतर्गत आने वाले किसी भी स्थान पर संपत्ति खराब पाई गई और उस पर आपके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, तो ऐसे में उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।