whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

लैंडिंग करते समय हेलिकॉप्टर क्रैश, शिवसेना उद्धव गुट की नेता को लेने आया था छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Raigarh Helicopter Crash: लैंडिंग करते समय हेलिकॉप्टर क्रैश करने का मामला सामने आया है। हादसा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुआ। हेलिकॉप्टर लैंड होते समय अचानक स्किड हो गया और पलट गया, जिससे उसके पंखे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
10:48 AM May 03, 2024 IST | Khushbu Goyal
लैंडिंग करते समय हेलिकॉप्टर क्रैश  शिवसेना उद्धव गुट की नेता को लेने आया था छत्तीसगढ़
Chhattisgarh Raigarh Helicopter Crash

Chhattisgarh Raigarh Helicopter Crash: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लैंडिंग के समय आज सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर शिवसेना उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे के लिए आया था, लेकिन सुषमा अंधारे और पायलट दोनों सुरक्षित हैं। हादसे के समय सुषमा अंधारे हेलिकॉप्टर में नहीं बैठी थीं, वहीं हेलिकॉप्टर को चला रहा पायलट समय रहते इससे कूद गया था। उसे मामूली चोटें आई हैं, लेकिन हेलिकॉप्टर जमीन पर पलट गया और उसका पंखा बुरी तरह डैमेज होकर चकनाचूर हो गया। हादसा होने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन जांच जारी है। हादसा रायगढ़ के महाड इलाके में हुआ। पायलट ने बताया कि वह लैंडिंग कर चुका था, लेकिन ऐन मौके पर हेलिकॉप्टर स्किड हो गया और जमीन पर पलट गया।

भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट हुआ था क्रैश

बता दें कि मार्च 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में भी हेलिकॉप्टर क्रैश होने का हादसा हुआ था। भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश हुआ था, जो पोखरण में चल रहे युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने आया था। इस दौरान उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आने के कारण जेट क्रैश होकर नीचे गिर गया। उसमें जोरदार धमाके के साथ आग भी लग गई थी। शहर की जवाहर कॉलोनी के पास खाली मैदान में क्षतिग्रस्त फाइटर जेट का मलबा गिरा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हादसे के समय जैसलमेर में मौजूद थे। वे पोखरण में तीनों सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास देखने के लिए आए थे। वहीं इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ था।

मलेशिया में 2 हेलिकॉप्टर भिड़े थे, 10 की मौत

बता दें कि अप्रैल महीने में मलेशिया में आर्मी के 2 हेलिकॉप्टर क्रैश हुए थे। दोनों प्रैक्टिस के दौरान आपस में टकराकर खाली ग्राउंड में गिर गए थे। आग लगने से दोनों हेलिकॉप्टरों में सवार सभी 10 लोग मारे गए थे। लुमुट शहर के अग्निशमन एवं बचाव विभाग के प्रवक्ता ने हादसे की पुष्टि की थी। क्रैश हुए हेलिकॉप्टर नौसेना के थे। मलेशियाई सशस्त्र बल के हेलिकॉप्टर पेराक के लुमुट में प्रैक्टिस कर रहे थे। इन्हें नौसेना के एनुअल इवेंट में परफॉर्म करना था। हादसा रॉयल मलेशियाई नौसेना (RMN) बेस पर हुआ था।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो