विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट कर दी बधाई, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
World Tribal Day: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जल, जंगल और जमीन के संरक्षण में सदियों से सदैव तल्लीन, प्रकृति के सच्चे सेवक आदिवासी भाई-बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप सभी सदियों से प्रकृति की उपासना करते, सभ्यता और संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखते आ रहे हैं एवं हमारी स्वर्णिम इतिहास की धरोहर का परचम थामे हुए हैं। राष्ट्र और समाज के उत्थान में आप सभी आदिवासी भाई-बहनों की महती भूमिका है।
हमारी सरकार गौरवशाली आदिम संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन और आदिवासियों की खुशहाल जिंदगी, उनकी प्रगति के लिए निरंतर कार्यरत है।
पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं।
आप सभी प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
हमारी सरकार जनजातीय समाज की प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आदिवासियों के हित के लिए हम कृत संकल्पित हैं।
जय आदिवासी। जय बूढ़ादेव।#विश्व_आदिवासी_दिवस pic.twitter.com/mVurVOPgaM
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 9, 2024
सीएम साय आदिवासी दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम इनडोर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे आयोजित है। विश्व आदिवासी दिवस पर समाज के लोगों से भेंट करेंगे। सीएम साय शाम 5 बजे बेमेतरा के नयापारा के लिए रवाना होंगे। शाम 6.30 बजे बेमेतरा से रायपुर लौटेंगे।
कल शुरू होगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ”छत्तीसगढ़ जनजातीय अदभुत एवं विविध संस्कृति” पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही है। घड़ी चौक के निकट कलावीथिका महंत घासीदास संग्रहालय में आयोजित यह प्रदर्शनी क्लाउड एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से 9 से 11 अगस्त तक चलेगी। इसका शुभारम्भ शुक्रवार शाम 5: 00 बजे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, प्रदेश महामंत्री भाजपा, पत्रकार हिमांशु द्विवेदी, डॉ. आशुतोष शुक्ला डायरेक्टर ग्रेसियस ग्रुप ऑफ नर्सिंग कॉलेज एवं संचालक संस्कृति विभाग द्वारा किया जाएगा।
जनजातीय संस्कृति पर फोटो प्रदर्शनी
प्रदर्शनी का मुख्य उदेश्य छत्तीसगढ़ के जनजातीय जीवन और उनकी संस्कृति के मूलरूप में सहेजने में सहयोग देना है। कलाप्रेमियों को शहर के उन फोटोग्राफर्स के रचनात्मक कार्यों को देखने को मिलेगा जो कई वर्षों से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग ट्राइबल एरिया में लगातार फोटोग्राफी कर जनजाति जीवन शैली और संस्कृति से अवगत करा रहे हैं। इस टीम में रायपुर के दीपेंद्र दीवान, अखिलेश भरोस, शिशिर दास एवं जशपुर से धनेश्वर साहू प्रमुख रूप से शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ साय सरकार की कोशिश कामयाब, जगदलपुर से रायपुर फोरलेन सड़क निर्माण को मिली मंजूरी