छत्तीसगढ़ में अवैध गुटखा फैक्ट्री संचालकों पर बड़ी कार्रवाई, स्टेट जीएसटी टीम ने लिया एक्शन
Chhattisgarh GST Team Action On Gutkha Factory: छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार राज्य के विकास और आमजन के हितों से जुड़े काम कर रही है। इसके साथ-साथ ही सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी काफी सख्त है। दरअसल, राज्य जीएसटी के ई वे बिल की जांच टीम ने दुर्ग जिले के चंद्रखुरी में चल रहे अघोषित गुटखा फैक्ट्री पर सख्त कार्रवाई की है। पहले तो गुटखा फैक्ट्री के लोगों ने जीएसटी टीम को चकमा देने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ ही लिया।
वित्तमंत्री श्री @OPChoudhary_Ind ने रायगढ़ विधानसभा के लिए 1 करोड़ 05 लाख रुपये के 15 विकास कार्यों को मंजूरी दी है। इनमें गांवों के मुख्य मार्गों का विस्तार, सड़कों की मरम्मत, सीसी रोड का निर्माण, और ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाओं की पुनर्स्थापना शामिल है। pic.twitter.com/ghiCkIg37j
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) March 2, 2024
जीएसटी टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
यह घटना 1 मार्च की है, जीएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन का पीछा करते हुए चंद्रखुरी में चल रही गुटखा फैक्ट्री पता लगाया। हालांकि, गुटखा फैक्ट्री के कर्मचारियों ने जीएसटी टीम से बचने और उन्हें चकमा देने की काफी कोशिश की और गाड़ी में पैकिंग मटेरियल को जला दिया। इसके बाद भी जीएसटी टीम ने उन्हें रंगे हाथ अवैध गुटखा फैक्ट्री में पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर टीम को फेमस ब्रांड गुटखा कंपनियों के रैपर तथा गुटखे का कच्चा माल, सुपारी, तंबाकू आदि बरामद हुए। इसके साथ ही फैक्ट्री में गुटखा बनाने में इस्तेमाल होने वाली मिक्सर मशीन भी मिली। इन सभी सामग्री को टीम ने जब्त कर लिया है। जांच में पता चला कि इस अवैध गुटखा फैक्ट्री के मालिक की एक और फैक्ट्री राजनांद गांव में भी है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खातों में कब आएंगे महतारी वंदन योजना के पैसे? खुद CM विष्णु देव साय ने बताया
छत्तीसगढ़ में गुटखा और तंबाकू पर सबसे ज्यादा टैक्स
बता दें कि छत्तीसगढ़ में गुटखा, पान मसाला और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर जीएसटी का स्लैब सबसे ज्यादा है। टैक्स के अलावा गुटखा और तंबाकू पर सेस भी लगता है। इसलिए इनमें टैक्सी चोरी के मामले भी काफी अधिक होते हैं। छत्तीसगढ़ जीएसटी की टीम की पैनी नजर हमेशा इस तरह के मामलों पर रहती है।