'6 इंच छोटा कर देंगे...', छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज को जान से मार देने की धमकी
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज को जान से मार देने की धमकी पाकिस्तान से मिली है। उनके नंबर पर एक कॉल आई थी। कॉलर ने उनको जान से मार देने की धमकी दी। जिसके बाद सलीम ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। सलीम खान ने इसकी शिकायत राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। बता दें कि डॉ. सलीम राज की ओर से मौखिक निर्देश जारी किए गए थे। जिसमें कहा गया था कि छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद होने वाली बातचीत के लिए वक्फ बोर्ड से इजाजत लेनी होगी।
टॉपिक विवादित न हो। इसको लेकर किसी तरह का कोई विवाद न फैले। इसको देखते हुए फैसला लिया गया था। मौखिक निर्देशों में कहा गया था कि अगर मुतवल्ली (मस्जिद की संपत्ति का प्रबंध करने वाला) इस नियम की अनदेखी करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर सलीम राज के निर्देश जारी करने के बाद ओवैसी और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस की ओर से बयान जारी किए गए थे।
यह भी पढ़ें:चेहरे पर नकाब, पुलिस पर पथराव करते युवा; दुकानें फूंकती भीड़… संभल दंगों का नया वीडियो आया सामने
डॉ. सलीम के अनुसार बयानबाजी के बाद उनको अफगानिस्तान, पाकिस्तान और केरल से फोन आ रहे हैं। जिसमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उनसे एक कॉलर ने कहा कि तुमको 6 इंच छोटा कर देंगे। नीचे से छोटा होना है या ऊपर गर्दन से, बता दो। डॉ. सलीम ने कहा कि उनको जो धमकियां मिल रही हैं, वे डरने वाले नहीं हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नियम समाज के हित में
डॉ. सलीम खान के अनुसार उन्होंने जो नियम बनाए हैं, वे समाज और देशहित के लिए हैं। तकरीर के दौरान किसी प्रकार की राजनीतिक भाषणबाजी न हो, भाईचारा बना रहे, किसी तरह का विवाद न हो, इसलिए फैसला लिया गया है। वे नहीं चाहते कि किसी भी सूरत में सामाजिक सौहार्द्र बिगड़े। हमारे फैसले के बाद 154 मुतवल्ली की ओर से हमें टॉपिक भेजा गया था। जिसको मंजूरी प्रदान कर दी गई है। जो टॉपिक वक्फ बोर्ड को नहीं आएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:UK में सिरफिरे ने फैलाई दहशत, 30 साल के शख्स को 19 बार मारा पेचकस; जानें मामला