whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'राहुल ने दबाया बटन, लोगों के खाते में पहुंच गए 7 लाख', आवास न्याय सम्मेलन में बोले CM बघेल

04:05 PM Sep 25, 2023 IST | News24 हिंदी
 राहुल ने दबाया बटन  लोगों के खाते में पहुंच गए 7 लाख   आवास न्याय सम्मेलन में बोले cm बघेल
CM Baghel In Bilaspur

CM Baghel Live Update Raipur, Chhattisgarh : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दोपहर 2 बजे बिलासपुर जिले में ‘आवास न्याय सम्म्मेलन’ का शुभारम्भ करने पहुंचे। यह आयोजन जिले के तखतपुर विकासखंड में आयोजित किया गया। बता दें कि इस दौरान उनके साथ सीएम बघेल भी मौजूद रहे।

Advertisement

यह भी पढ़ें : संजय राउत की ओवैसी को चुनौती, बोले- अगर सच्चे भारतीय हैं तो मोदी और शाह को चैलेंज करें

भूपेश बघेल ने लाभार्थियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सम्बोधन में आवास न्याय योजना सम्मेलन में आए लाभार्थियों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि आवास योजना 1985 में जब राजीव जी प्रधानमंत्री थे तब शुरू हुई, इस योजना का नाम उस समय इंदिरा आवास योजना था। आज यह प्रधानमंत्री आवास योजना है।

Advertisement

7 लाख लोगों के खाते में पहुंचे पैसे

जनगणना नहीं हुई है, आर्थिक सर्वेक्षण नहीं हुआ। आज जिन्हें योजना का लाभ मिल रहा है वह 2011 के जनगणना के आधार पर मिल रहा है। आज राहुल जी ने एक बटन दबाया और 7 लाख लोगों के खाते में पैसे पहुंच गए हैं।

Advertisement

मजदूरों के हैं राहुल

राहुल जी, सदैव से किसान, मजदूर, युवा, महिला, आदिवासी भाई-बहनों और मजदूरों की बात करते हैं। उनके हित की सोचते हैं। पिछले बार जब राहुल गांधी जी आए थे, राजीव युवा सम्मेलन में आए थे, वहां लाखो युवा आए थे। पहली किश्त आज राहुल गांधी जी ने जारी किया है, दूसरी किश्त भी हम देंगे।

(Ambien)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो