CM विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के 334 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र; बताया कैसे बनेगा विकसित राज्य
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीते दिन राज्य राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस सहकारिता विभाग के अलग-अलग पदों के लिए सिलेक्ट हुए 334 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान उन्होंने अपने पारदर्शिता के साथ भर्ती के संकल्प दोहराया। साथ ही उन्होंने चुने गए सभी उम्मीदवारों को नौकरी शुभकामनाएं दी और ईमानदारी के साथ अपना दायित्व निभाने के लिए कहा है।
अपेक्स बैंक एवं जिला सहकारी बैंक के चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण https://t.co/13DkdrxdkW
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 10, 2024
पूरी पारदर्शिता के साथ हो रही है भर्ती
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में पूरी पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरियों की भर्ती कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में ही 9 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। इसी के साथ अब प्रदेश के युवाओं का सपना भी पूरा हो रहा है।
क्या सहकारिता का महत्व?
अपने संबोधन में सीएम विष्णुदेव साय ने अमूल का उदाहरण देते हुए युवाओं को सहकारिता का महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान सहकारिता को लेकर कई बेहतरीन सुझाव दिये है। उनके दिए सुझाव पर राज्य सरकार काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि सहकारिता का संबंध किसानों से है और हम सभी को एक साथ में आ कर किसानों के जीवन में समृद्धि लानी है।
यह भी पढ़ें: CG: CM योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भेजा महाकुंभ में शामिल होने का न्यौता
किसान और मजदूर के बच्चों को भी मिलेगा सम्मान
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में सहकारिता की बड़ी भूमिका निभाएगा। जिसमे सरकारी कर्मचारियो का अहम योगदान होगा। इसके साथ ही सीएम साय ने कहा कि अब प्रदेश के युवाओं के मन में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर किसी तरह डर या शक नहीं होना चाहिए। अब राज्य के किसान और मजदूर के बेटे-बेटियों की प्रतिभा को भी सम्मान मिलेगा।