होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग की बैठक, CM विष्णुदेव साय ने दिए अवैध शराब की मैन्युफैक्चरिंग पर कंट्रोल के निर्देश

CM Vishnudev Sai Review Meeting With Excise Department: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आबकारी विभाग एक बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने विभाग को राज्य में अवैध शराब की मैन्युफैक्चरिंग को कंट्रोल का निर्देश दिया है।
01:29 PM Jan 04, 2025 IST | Pooja Mishra
Advertisement

CM Vishnudev Sai Review Meeting With Excise Department: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में आबकारी विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने विभाग के कार्यों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिए है। बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को राज्य के बॉटलिंग यूनिट्स, होटल, आसवनियों, बार और क्लब की नियमित गहराई से जांच करना का निर्देश दिया हैं। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में अवैध शराब की मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसपोर्ट और सेल पर इफेक्टिव कंट्रोल के लिए कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।

Advertisement

अवैध शराब पर किया जाए कंट्रोल

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आबकारी विभाग को पुलिस विभाग से कॉर्डिनेट करके अवैध शराब की मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसपोर्ट और सेल पर कंट्रोल करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने सीमावर्ती जिलों में स्थापित आबकारी चेक पोस्ट को एक्टिव रखने का भी निर्देश दिया है।

अधिकारियों को सीएम साय का निर्देश

इसके साथ ही सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में देशी शराब की नई बॉटलिंग यूनिट को लेकर मिले आवेदनों पर नियमानुसार जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही राज्य के बाहर बनने वाली शराब की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को छत्तीसगढ़ में खुद के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए उन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को राज्य में अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जाए। इससे स्थानीय लोगों के लिए नई नौकरियां पैदा होगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने बुलाई बैठक; राजिम कुंभ कल्प की तैयारियों की समीक्षा

Advertisement

सीएम साय ने की विभाग इस काम की तारीफ

इस बैठक में सीएम साय ने महुआ संग्राहक वनवासियों की कमाई को बेहतर करने के लिए बाकी राज्यों की फेमस महुआ नीति के बारे में स्टडी करना का निर्देश दिया है। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने आबकारी विभाग विभाग द्वारा लागू आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (AEBAS) की भी सराहना की है। विभाग ने शराब की दुकानों में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति को लेकर AEBAS को लागू किया था।

Open in App
Advertisement
Tags :
ChhattisgarhCm Vishnudev sai
Advertisement
Advertisement