सिपाही ने मिर्च न देने पर खोया आपा, साथियों को गोलियों से भूना, दो की मौत...कहां हुआ विवाद?
Balrampur Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस (CAF) के जवान ने अपने साथियों को गोलियों से भून दिया। जिसमें दो जवानों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सामरी थाना इलाके में आते भुताही कैंप में आरोपी सिपाही ने वारदात को अंजाम दिया। घायल हुए जवानों को कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां से उनको रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि 11वीं बटालियन में तैनात सिपाही अजय सिदार ने सुबह साढ़े 11 बजे साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मिर्च मांगने पर सिपाहियों में आपस में विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें:‘महिला डॉक्टर से नहीं हुआ गैंगरेप, लेकिन…’, CBI ने कोलकाता कांड को लेकर विशेष कोर्ट में किए ये दावे
गोलियों की आवाज सुनकर दूसरे जवान दौड़े आए। जिन्होंने आरोपी अजय को काबू किया। घायल एक जवान के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं। खाना खाने के दौरान विवाद हुआ। रूपेश पटेल नाम का जवान खाना परोस रहा था। अजय ने उससे मिर्च मांगी। लेकिन रूपेश के मना करने पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। इस दौरान वहां मौजूद गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने हस्तक्षेप किया। रूपेश का पक्ष लेने पर अजय गुस्से में आ गया। इसके बाद अजय ने अपना खाना बीच में छोड़ दिया।
राइफल उठाई और कर दी फायरिंग शुरू
अपनी इंसास राइफल उठाई और रूपेश पटेल पर फायरिंग की। जिसके उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, अंबुज शुक्ला के पैरों में गोलियां लगी हैं। राहुल बघेल के जवान ने अजय को काबू में किया। जवानों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उनको अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रेफर किया गया है।
Two personnel of Chhattisgarh Armed Force (CAF) were killed and as many others injured after their colleague opened fire at them in their camp in Chhattisgarh's Balrampur district on Wednesday, a senior official said.#Chhattisgarh #firing https://t.co/vvxg4ORtmX
— Salar News (@EnglishSalar) September 18, 2024
बताया जा रहा है कि एक जवान की मौके पर मौत हुई। वहीं, दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ा। नक्सल विरोधी फोर्स में घटना की चर्चा इलाके में हो रही है। दूसरे मृतक जवान का नाम संदीप पांडेय था। जिसकी मौत की वजह सदमा बताया जा रहा है। उसको गोलियां लगने के निशान नहीं मिले हैं।
ये भी पढ़ेंः रेप केस में कोर्ट का बड़ा फैसला; आरोपी को मिली मौत की सजा, नाबालिग से की थी दरिंदगी