whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

कौन हैं IPS अमरेश मिश्रा, जो बने छत्तीसगढ़ के नए EOW और ACB के OSD, मिली नई जिम्मेदारी

Chhattisgarh New EOW and ACB Chief IPS Amresh Mishra: छत्तीसगढ़ सरकार ने IPS डीएम अवस्थी को EOW और ACB के OSD के प्रभार से मुक्त करते हुए IPS अमरेश मिश्रा को उनकी जगह पर नियुक्त किया है।
07:24 PM Mar 19, 2024 IST | Pooja Mishra
कौन हैं ips अमरेश मिश्रा  जो बने छत्तीसगढ़ के नए eow और acb के osd  मिली नई जिम्मेदारी
IPS Amresh Mishra

Chhattisgarh New EOW and ACB Chief IPS Amresh Mishra: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां राज्य सरकार ने IPS डीएम अवस्थी को EOW और ACB के OSD के प्रभार से मुक्त करते हुए IPS अमरेश मिश्रा को उनकी जगह पर नियुक्त किया है। प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के जारी इस बात की घोषणा की गई है। IPS अमरेश मिश्रा इससे पहले प्रदेश के रेंज आइजी के पद तैनात थे, 12 मार्च को उन्हें EOW और ACB का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। इसके बाद से डीएम अवस्थी को पद से हटाने की खबरें आ रही थीं।

IPS अमरेश मिश्रा बने EOW और ACB के नए मुखिया

छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 मार्च को आदेश जारी करके IPS डीएम अवस्थी को EOW और ACB के प्रभार से हटा दिया और PHQ में OSD के संविदा पर उनकी पोस्टिंग कर दी। तब से ही EOW और ACB के OSD का पद खाली था। वहीं EOW और ACB के नए मुखिया IPS अमरेश मिश्रा इससे पहले सेंट्रल डेपुटेशन पर एनआईए में पोस्टेड थे। भाजपा ने उन्हें छत्तीसगढ़ बुलाया और यहां रायपुर रेंज का आईजी बनाया। इसके बाद अब राज्य सरकार ने उन्हें EOW और ACB के OSD पर नियुक्त कर दिया। IPS अमरेश मिश्रा ने 12 मार्च को EOW और ACB के चीफ पदभार संभाला शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: राजलक्ष्मी मंदा कौन? जो बुलेट पर 21000 किमी यात्रा पर निकली, चाहती हैं मोदी बनें पीएम

इसी महीने खत्म हो जाएंगी IPS डीएम अवस्थी का संविदा

मार्च महीने में IPS डीएम अवस्थी का संविदा भी समाप्त हो जाएगा। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार उन्हें 10 दिन लिए EOW पद से बजाय कुछ दिनों में उनका संविदा खत्म कर देगी। हालांकि, सरकार फैसला आज सबके सामने है, सरकार ने उन्हें ईओडब्लू और एसीबी की जिम्मेदारी से हटा दिया।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो