whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

'महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं आप', छत्तीसगढ़ की 1880 'लखपति दीदी' की पीएम मोदी ने की तारीफ

PM Modi Praises Chhattisgarh 1880 'Lakhpati Didi': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की 1880 महिलाओं को 'लखपति दीदी' का प्रमाण पत्र दिया गया।
07:18 PM Aug 26, 2024 IST | Pooja Mishra
 महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं आप   छत्तीसगढ़ की 1880  लखपति दीदी  की पीएम मोदी ने की तारीफ

PM Modi Praises Chhattisgarh 1880 'Lakhpati Didi': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में स्पेशल प्रोग्राम के लाइव प्रसारण के जरिए रविवार छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के विकासखंडों में रहने वाली 750 महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के साथ संवाद किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के लिए कहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा कही गई बात को जिले के कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सभी क्षेत्र की महिलाओं तक पहुंचाने का काम किया है।

छोटे-छोटे व्यवसायों को आगे बढ़ाया

इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जिले के 15 स्व-सहायता समूहों को 2.25 लाख रुपये रिवॉल्विंग फंड राशि देने की बात कही गई है। इससे स्व-सहायता समूहों की महिलाएं अपने छोटे-छोटे व्यवसायों को आगे बढ़ा सकती हैं। इसके अलावा 215 समूहों को 5 करोड़ 43 लाख रुपये से ज्यादा की राशि का बैंक ऋण भी बांटा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगा। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं आत्मनिर्भर बनाना है।

यह भी पढ़ें: ‘हर सनातनी के घर होना चाहिए तुलसी का चौरा’, कार्यक्रम में बोलीं मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय

1880 महिलाओं को मिला 'लखपति दीदी' का प्रमाण पत्र

इस कार्यक्रम के दौरान जिले की 1880 महिलाओं को 'लखपति दीदी' का प्रमाण पत्र दिया गया। लखपति दीदी पहल के तहत इन महिलाओं ने स्व-सहायता समूहों के जरिए खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया और अपनी स्थिति में सुधार कर रही हैं। इन महिलाओं ने अपनी मेहनत और संघर्ष से खुद के बिजनेस को खड़ा किया और उसे इस मुकाम तक पहुंचाया। अब ये महिलाएं अपने इसी बिजनेस से लाखों रुपये की कमा रही हैं। पीएम मोदी ने इन महिलाओं को प्रेरणा का स्रोत बताया और कहा कि ये पूरे देश के लिए एक शानदार उदाहरण हैं।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो