whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम साय का बड़ा ऐलान- SC, ST और OBC स्टूडेंट्स को मिलेगी UPSC की फ्री कोचिंग

Chhattisgarh Sports Promotion Scheme: राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मनाया गया। जहां सीएम विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। 
05:38 PM Aug 15, 2024 IST | Deepti Sharma
स्वतंत्रता दिवस पर सीएम साय का बड़ा ऐलान  sc  st और obc स्टूडेंट्स को मिलेगी upsc की फ्री कोचिंग
chief minister Vishnu Deo Sai

Chhattisgarh Sports Promotion Scheme: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मनाया गया। जहां सीएम विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान सीएम साय ने मंच से छत्तीसगढ़ में क्रीड़ा योजना महोत्सव शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत जशपुर, बलौदाबाजार में इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। वहीं, एसटी,एससी और ओबीसी कैंडिडेट्स को UPSC की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। इसके साथ ही 11 स्कूलों को मॉडल स्कूलों में तब्दील किया जाएगा और राज्य में 18 स्थानीय भाषा में पढ़ाई होगी।

यूपीएससी के छात्रों को मिलेगी मुफ्त सुविधा

ध्वजा रोहण के बाद मंच से संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि आदिम जाति विभाग की तरफ से नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के 185 अभ्यर्थियों को फ्री कोचिंग सुविधा मिलेगी। यहां तक कि दिल्ली में कहीं भी रहने पर स्टाइपेंड और उन्हें किराया नहीं देना पड़ेगा। ऐसे में शासकीय नौकरी में युवाओं को 5 साल की छूट और नालंदा परिसर में सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में 211 स्कूलों में पीएम श्री योजना शुरू की गई है, जो एक मॉडल स्कूल के तौर पर काम करेगा। अभी 52 स्कूलों की अनुमति मिली है। 18 स्थानीय भाषाओं में प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई होगी।

रायगढ़ और बलौदाबाजार में बनेगा इंडोर स्टेडियम

उन्होंने आगे कहा कि रायगढ़, बलौदाबाजार में इंडोर स्टेडियम कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। जशपुर जिले के कुनकुरी में आधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण होगा। रायपुर के नालंदा परिसर की तरह प्रदेश के 13 निकायों में लाइब्रेरी शुरू की जाएगी। उद्यमी युवाओं को छत्तीसगढ़ उद्मम क्रांति योजना के तहत 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

नक्सलियों से निपटने के लिए खोले जा रहे हैं कैंप

मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि बीते 8 महीने में छत्तीसगढ़ के जवानों ने 146 नक्सलियों को मार गिराया है। यहां तक कि 32 नए कैंप खोले और 29 नए शुरू कर रहे हैं। नक्सलवादी घटनाओं से निपटने के लिए अनुसंधान की कार्रवाई अच्छे से हो सके, इसलिए एसआईए का गठन हुआ। अंदरूनी इलाकों में नए कैंप की स्थापना कर लोगों को विकास की योजनाओं का फायदा दिया जा रहा है। नियद नेल्लानार योजना से कैंप के पास 5 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले गांवों के लोगों को कई लाभ दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-  ‘इस तरह की हिंसा गंभीर चिंता का विषय है’, बांग्लादेश के हालात पर बोले CM विष्णुदेव साय

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो