वर्ल्ड कप से पहले मुसीबत में फंसे बाबर आजम, पुलिस ने इस वजह से काट डाला चालान
Babar Azam Challan Pakistan Traffic Police: पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत का वीजा मिल चुका है। इस तरह बाबर आजम की सेना अब इंडिया आने के लिए तैयार है। हालांकि बाबर आजम वर्ल्ड कप से पहले नई मुसीबत में फंस गए। बाबर का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑडी कार के साथ नजर आ रहे हैं। साथ में एक पुलिस वाला भी खड़ा है। पाकिस्तानी फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बाबर आजम का चालान काट दिया।
लग्जरी कार से घूमने निकले थे बाबर आजम
बाबर आजम अपनी लग्जरी कार से घूमने निकले थे। फोटो में उन्हें चप्पल पहने और टी-शर्ट, शॉर्ट्स के साथ चश्मा लगाए हुए देखा जा सकता है। बाबर इस फोटो में थोड़े परेशान नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि बाबर को ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए पाया गया। कहा जा रहा है कि वे तेज रफ्तार में कार चला रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उनकी लग्जरी कार को सड़क किनारे खड़ा करवा लिया।
Babar Azam and Challan - Love story continues 😂😬#BabarAzam #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/nc7aCbnc82
— Waqar Younas (@waqar_younas158) September 25, 2023
इससे पहले 19 मई को इसी साल नंबर प्लेट की वजह से बाबर आजम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए थे। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर सफाई दी थी। बता दें कि बाबर को लेकर कई क्रिकेट दिग्गज बयान दे चुके हैं। हाल ही गौतम गंभीर ने उन्हें अलग किस्म का बल्लेबाज बताया था। वे वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन देखने के लिए भी उत्साहित हैं।
Once again Chalan for Babar Azam😭.#BabarAzam𓃵 | #WorldCup2023 pic.twitter.com/ag9kImVhkM
— Ehtisham Siddique (@iMShami_) September 25, 2023
14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलते नजर आएंगे बाबर आजम
बता दें कि बाबर इस वक्त आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। इस मैच के लिए फैंस में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि बाबर इस मैच में कितने रन बनाते हैं।