रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्यों पसंद करते हैं बाबर आजम? जवाब है बेहद सटीक
ODI World Cup 2023. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 में अपने कप्तान बाबर आजम से काफी उम्मीद थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। यही वजह है कि पाकिस्तानी फैंस उनसे काफी खफा हैं। मौजूदा समय में जरूर उनकी चारो तरफ आलोचना हो रही है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि वह मौजूदा समय के होनहार बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे में अगर बाबर बताए कि वर्तमान समय में उन्हें कौन से बल्लेबाज खास लगते हैं तो यह बड़ी बात है। यही नहीं उन्होंने उन बल्लेबाजों को पसंद करने के पीछे की वजह भी बताई है।
बाबर आजम ने बताए अपने पसंदीदा बल्लेबाजों के नाम:
भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले से पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘विराट कोहली, रोहित शर्मा और केन विलियमसन मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं। मौजूदा समय में यह दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी हैं। ये तीनों ही बल्लेबाज मैच के दौरान कंडीशन और परिस्थिति को अच्छे से पढ़ते हैं। इसलिए ये खिलाड़ी मुझे पसंद हैं।’
यह भी पढ़ें- IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी है टीम इंडिया की Playing 11, रोहित शर्मा ने चली तगड़ी चाल
बाबर को क्यों पसंद हैं रोहित और विराट?
बाबर आजम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को क्यों पसंद करते हैं? इस सवाल का जवाब भी बड़ी खूबसूरती के साथ दिया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे विराट, रोहित और विलियमसन की जो आदत सबसे खास लगती है, वो ये है कि वह अपनी टीम को कैसे मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालते हैं और अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ भी आसानी से रन बना लेते हैं। यही एक बात है जो मैं इन तीनों से हमेशा सीखने की कोशिश करता हूं।’