whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

BBL 2022-23: 'इसे कहते हैं परफेक्ट यॉर्कर' हिल भी नहीं पाए David Warner, सीधे स्टंप में घुस गई बॉल, देखें वीडियो

11:34 AM Jan 15, 2023 IST | Siddharth Sharma
bbl 2022 23   इसे कहते हैं परफेक्ट यॉर्कर  हिल भी नहीं पाए david warner  सीधे स्टंप में घुस गई बॉल  देखें वीडियो
BBL 2022-23 David Warner Riley Meredith

BBL 2022-23: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग में हर रोज रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं और कई बेहतरीन शॉट्स और बॉल देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में आज होबॉर्ड हरिकेन्स और सिडनी थंडर के बीच मैच खेला गाय। इस मैच में टॉस जीतकर सिडनी थंडर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए और होबॉर्ट के सामने सिर्फ 135 रनों का लक्ष्य रखा।

Advertisement

टीम की तरफ से ओपनर और दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर एक बार फिर से फेल हो गए और शून्य पर आउट हो गए। वार्नर को रिली मेरेडिथ ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं दूसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरी होबॉर्ट हरिकेन्स ने टीम डेविड के अर्धशतक के चलते मैच को आसानी से जीत लिया।

और पढ़िएभारत के सामने इंग्लैंड की मजबूत टीम की चुनौती, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Advertisement

रिली मेरेडिथ ने डाली खतरनाक यॉर्कर, हैरान रह गए डेविड वॉर्नर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर्स की तरफ से डेविड वॉर्नर और मेथ्यू जिक्स ने ओपनिंग की हालांकि उनकी ये जोड़ी पहले ही ओवर में टूट गई। दरअसल होबॉर्ट हरिकेंस की तरफ से पहले ओवर में गेंदबाजी करने आए रिली मेरेडिथ ने आते ही गदर मचा दिया। उन्होंने तीसरी गेंद पर एक रन दिया जिसके बाद वार्नर स्ट्राइक पर आ गए। ओवर की चौथी गेंद डॉट रही जिसके बाद पांचवी गेंद पर उन्होंने अचानक अपनी लेंथ बदली और जड़ में घुसा कर एक बेहतरीन यॉर्कर डाल दी। इसे वार्नर समझ नहीं पाए और गेंद सीधे स्टंप में घुस गई।

Advertisement

और पढ़िएभारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी मैच आज, यहां देखें पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

Tim David ने खेली तूफानी पारी, होबॉर्ट हरिकेन्स ने जीता मैच

इस छोटे से स्कोर का पीछा करने उतरी होबॉर्ट हरिकेन्स ने शुरुआत में विकेट गंवा दिए हालांकि बाद में टिम डेविड ने तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 40 गेंदों पर 76 रन बना लिए जिसकी बदौलत टीम ने इस मैच को आसानी से जीत लिया। टिम डेविड के अलावा मैथ्यू वैड ने भी समझदारी भरी पारी खेली।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Adipex)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो