whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Explainer: पहली बार हुआ Double Super Over, कौन कर सकता है बैटिंग और बॉलिंग? जानें सभी नियम

Explainer, Double Super Over All Rules: भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच में दो सुपर ओवर के बाद नतीजा निकला। इसके बाद नियमों पर काफी कंफ्यूजन खड़ा हो गया।
05:22 PM Jan 18, 2024 IST | Priyam Sinha
explainer  पहली बार हुआ double super over  कौन कर सकता है बैटिंग और बॉलिंग  जानें सभी नियम
Explainer Double Super Over ICC Rules MCC Laws Who Can Bat Who Can Bowl (Image- News24)

Double Super Over All Rules: भारत और अफगानिस्तान के बीच 17 जनवरी बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत जरूर दर्ज की लेकिन अफगानिस्तान ने भी मेन इन ब्लू को नाकों चने चबवा दिए। इस मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 212 रन बनाए। जवाब में अफगान टीम ने भी शानदार चेज किया और 212 रन बना लिए। लिहाजा मैच टाई हो गया और सुपर ओवर तक गया। इसके बाद शुरू हुआ मुकाबले का असली रोमांच।

Advertisement

इस मुकाबले में जब सुपर ओवर शुरू हुआ तो किसी ने शायद नहीं सोचा होगा कि इसके बाद एक और सुपर ओवर खेला जाएगा। लेकिन पहला सुपर ओवर टाई हो गया और फिर नतीजा निकला दूसरे सुपर ओवर में। इस मैच के टाई होने के बाद मैच का पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया। फिर इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होने जा रहा था दूसरा सुपर ओवर। यहां तक क्रिकेट फैंस, क्रिकेट पंडितों के बीच इसके नियमों को लेकर काफी कंफ्यूजन था। हालांकि, आईपीएल में यह दो बार हो चुका था। पर इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला मौका था। इसी कारण हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इसके नियम क्या हैं। आइए जानते हैं विस्तार से:-

Advertisement

कौन कर सकता है बैटिंग और बॉलिंग?

सुपर ओवर के बारे में संक्षिप्त तौर पर बात करें तो एक ओवर का मैच होता है जिसमें टीम के पास दो विकेट होते हैं। यानी तीन बल्लेबाज खेल सकते हैं। अगर मैच दो सुपर ओवर तक जाता है तो इसके नियम कुछ अलग हैं। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो पहले सुपर ओवर में नाबाद रहने वाले बल्लेबाज दूसरे सुपर ओवर में खेलने उतर सकते हैं। वहीं जो बल्लेबाज पहले सुपर ओवर में आउट हो जाते हैं वो दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सकते हैं। इसमें किसी भी तरह से आउट होना शामिल है।

Advertisement

अगर गेंदबाजी की बात करें तो इसको लेकर भी नियम अलग हैं। दोनों सुपर ओवर में एक ही गेंदबाज दो बार बॉलिंग नहीं कर सकता है। यानी दोनों सुपर ओवर में अलग-अलग गेंदबाज होना चाहिए। इस मैच में भी पहले ओवर में भारत के लिए मुकेश कुमार और अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई ने गेंदबाजी की। फिर दूसरे ओवर में दोनों टीमों ने गेंदबाज बदल दिए।

रिकॉर्ड में नहीं दर्ज होते आंकड़े

आपको बता दें कि सुपर ओवर के नियमों का एक सबसे खास हिस्सा है कि इसके आंकड़े रिकॉर्ड में नहीं जुड़ते हैं। यानी बल्लेबाज जो भी रन बनाएगा, गेंदबाज जो भी रन देगा या विकेट लेगा, फील्डर कोई कैच लेगा या विकेटकीपर शिकार करेगा, वो कुछ रिकॉर्ड में नहीं जुड़ता है। अगर सुपर ओवर में कोई गेंदबाज हैट्रिक लेता है और कोई बल्लेबाज छह छक्के भी लगा देता है तो उसे रिकॉर्ड में नहीं गिना जाएगा।

कौन करेगा पहले बल्लेबाजी?

वहीं सुपर ओवर में अक्सर फैंस सोचते होंगे कि मैच में किसी और टीम ने पहले खेला लेकिन सुपर ओवर में वो टीम बाद में खेलती है। इसका भी अलग नियम है। आईसीसी के मुताबिक जो टीम मैच में चेजिंग कर रही होती है, सुपर ओवर में पहले वो ही खेलती है। वहीं अगर दूसरा सुपर ओवर होता है तो उसमें बैटिंग स्विच होती है। यानी पहले सुपर ओवर में बाद में खेलने वाली टीम दूसरे सुपर ओवर में पहले खेलती है। इसी तरह से जितने सुपर ओवर आगे होते जाएंगे तो बैटिंग इसी आधार पर स्विच होती जाएगी।

अगर दूसरा सुपर भी हुआ टाई

अब सबसे बड़ा सवाल फैंस के मन में है कि अगर पहला और दूसरा दोनों सुपर ओवर टाई हुआ तो क्या? इसका जवाब है कि अगर दोनों सुपर ओवर टाई हो जाते हैं तो तीसरा सुपर ओवर होगा। अगर तीसरा टाई हुआ तो चौथा होगा। यानी लगातार जबतक मैच का नतीजा नहीं निकल आता तो सुपर ओवर चलते रहेंगे। लेकिन इनमें ऊपर वाले सभी नियम फॉलो किए जाएंगे कि कौन बल्लेबाजी कर सकता और कौन गेंदबाजी कर सकता।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो