IND vs AUS: जब किस्मत साथ न दे तो ऐसा ही होता है, देखें वीडियो
IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल दूसरे टेस्ट में भी फ्लॉप साबित हुआ। पहली पारी में 17 रन बनाने वाले राहुल के बल्ले से दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन निकला। वह नाथन लायन का शिकार बने। पारी के दूसरे ही ओवर में नाथन लायन ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल का शिकार कर लिया।
इस तरह आउट हुए केएल राहुल
केएल राहुल ने लो स्कोर 115 रनों का पीछा करते हुए अपना विकेट गंवा दिया। राहुल जिस गेंद पर आउट हुए वह नॉर्मल बॉल थी। जो पकड़कर उनके शरीर की तरफ आई। जैसे ही राहुल ने बल्ला लगाया तो गेंद राहुल के पास खड़े फील्डर के पास गई, लेकिन वह कैच नहीं पकड़ पाया और उसने बॉल को हवा में उछाल दिया। इसके बाद विकेटकीपर ने आसानी से कैच पकड़ लिया।
और पढ़िए – Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर ऐसा करने वाले बन गए पहले खिलाड़ी
KL Rahul out again with a very low score In IND vs AUs 2nd test match #KLRahul #IndVsAus2023 #BGT2023 #INDvsAUSTest pic.twitter.com/3Ieye3kyyU
— sportsliveresults (@Ashishs92230255) February 19, 2023
आउट होने के बाद बेहद निराश दिखे राहुल
राहुल जिस तरह से आउट हुए उन्होंने सोचा तक नहीं होगा, लेकिन शायद खराब किस्मत इसी को कहते हैं कि एक बार कैच छूटने के बाद विकेटकीपर ने उसे दोबारा पकड़ लिया। आउट होने के बाद राहुल बेहद निराश दिखे और दुखी होकर वापस पवेलियन लौटे। माना जा रहा है कि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे राहुल के लिए यह आखिरी मौका था, जिस पर वह खरा नहीं उतर पाए।
और पढ़िए – गलती किसकी?…पहले Pujara को बुलाया फिर रोका…इतने में हो गया Rohit का खेल, देखें
Scored the crucial 1 run in which Australia lead by in the 1st innings. Well played, KL Rahul. Probably the last test match for KL Rahul. (leankitchenco.com/)
Happy retirement 🙏🏼 pic.twitter.com/wFKxGpdj1c
— Subham (@itrollothers) February 19, 2023
12 पारियों में सिर्फ 176 रन, फैंस बोले- टेस्ट क्रिकेट करियर खत्म
आपको बता दें कि केएल राहुल का बल्ला टेस्ट फॉर्मट में खामोश है। वह टेस्ट की पिछले 12 पारियों में सिर्फ 176 रन बना पाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 फिफ्टी आई है। सोशल मीडिया पर इस प्रदर्शन से नाराज होकर कह रहे हैं कि केएल राहुल का क्रिकेट करियर अब खत्म हो गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें