IND vs AUS: Steve Smith बोले-मैं थोड़ा बूढ़ा हो रहा हूं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने क्यों कही यह बात
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) टीम इंडिया (Team India) ने 2-1 से जीत ली। अहमदाबाद (Ahmedabad Test) टेस्ट ड्रॉ हो गया। आखिर के दो टेस्ट में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कप्तानी की जहां एक मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली जबकि एक मैच वह ड्रॉ पर रोकने में कामयाब हो गई। लेकिन मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है।
‘मैं थोड़ा बूढ़ा हो रहा हूं’
मैच के बाद जब स्टीव स्मिथ से पूछा गया कि क्या वह चार बाद फिर से भारत में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए आएंगे। जिस पर स्टीव स्मिथ ने हंसते हुए कहा कि ‘मैं थोड़ा बूढ़ा हो रहा हूं’ उनके इस बयान से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद स्मिथ अब अगली बार भारत के दौरे पर नहीं आएंगे। क्योंकि इसके पहले भी उन्होंने कहा था कि भारत में उनका यह आखिरी टेस्ट दौरा हो सकता है। बता दें कि स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत में हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है।
और पढ़िए – हैरी ब्रूक ने Ravindra Jadeja को पछाड़ा, इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड पर जमाया कब्जा
India have set a date with Australia at The Oval for the #WTC23 Final 🔥
More ➡️ https://t.co/en4JKEz34d pic.twitter.com/WezeBkKluj
— ICC (@ICC) March 13, 2023
स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की
वहीं मैच और सीरीज को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा कि ‘इस मैच में पिच सपाट थी, लड़कों के पास बहुत अच्छा समय था। यहां का विकेट इतना सपाट था कि हम नतीजे पर नहीं पहुंच सकते थे। स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मर्फी और कुह्नमैन ने संयम से गेंदबाजी की। लियोन ने यहां पहली पारी में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की, मैंने उन्हें सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है।’
और पढ़िए – IND vs AUS: पुजारा की बॉलिंग देख मुस्कुराई टीम इंडिया, कुलदीप यादव ने किया रिएक्ट, देखें वीडियो
भारत में स्वागत शानदार होता है
यह सीरीज धीरे-धीरे खत्म हुई। भारत में खेलना अद्भुत रहता है, यहां का स्वागत शानदार रहता है। भीड़ अद्भुत रही है। जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी हमने बेहतर खेलना शुरू किया। दिल्ली में एक घंटे के पागलपन ने हमें उस मैच से बाहर कर दिया था।
India 🏆#WTC23 | #INDvAUS | #NewCoverPic pic.twitter.com/PI5ALCnBQc
— ICC (@ICC) March 13, 2023
स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने की वापसी
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में पेट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को कारारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन बाद में कमिंस पारिवारिक समस्याओं के कारण वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई। जहां स्मिथ ने सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की शानदार वापसी करवाई। इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली, जबकि अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को ड्रॉ पर रोक दिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें