IND vs AUS: 'रिजल्ट मायने नहीं रखता', मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया की हार पर कही बड़ी बात
Mohammad Kaif on Under 19 World Cup 2024 Final: टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस तरह भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में खेले गए मुकाबले में 79 रनों से हार मिली। इस हार के बाद जहां एक ओर टीम इंडिया पर फैंस का गुस्सा फूट रहा है तो वहीं कुछ दिग्गज टीम के प्रयास की सराहना भी कर रहे हैं। दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया की हार पर बड़ी बात कही।
नतीजे ज्यादा मायने नहीं रखते
उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- अंडर-19 लेवल पर टीम के नतीजे ज्यादा मायने नहीं रखते। भविष्य के स्टार सबक सीखते हैं, जो उन्हें लंबी यात्रा में मदद करता है। अच्छा खेला भारत। इसी के साथ कैफ ने ऑस्ट्रेलिया की जीत पर उनकी भी सराहना की। उन्होंने आगे लिखा- इस बार ऑस्ट्रेलिया को पिच और कागज पर अच्छा कहना होगा।
At u-19 level team results don't matter much. Future stars learn lesson that help them in long journey.. Well played India. This time have to say Australia good on pitch, and on paper 😊#U19WorldCup2024
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 11, 2024
कप्तान उदय सहारन ने ठोके सबसे ज्यादा रन
इस टूर्नामेंट की बात करें तो भले ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं उठा पाई, लेकिन टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी आंकड़ों के लिहाज से शीर्ष पर रहे। भारतीय कप्तान उदय सहारन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 7 मैचों में 397 रन जड़े। उनका औसत 56.71 रहा। वहीं दूसरे स्थान पर ऑलराउंडर मुशीर खान रहे। जिन्होंने 7 मैचों में 60 के औसत से 360 रन ठोके। मुशीर खान ने इस टूर्नामेंट में 2 शतक भी जड़े। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 131 और आयरलैंड के खिलाफ 118 रन की शानदार पारी खेली थी। वह भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान के भाई हैं।
सौम्य कुमार पांडे का कमाल
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो सौम्य कुमार पांडे टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 7 मैचों में 18 विकेट झटके। कहना गलत नहीं होगा कि भारत को इस टूर्नामेंट से भविष्य के कई सितारे मिल गए हैं। अब देखना ये होगा कि किन खिलाड़ियों को कितनी जल्दी टीम इंडिया में एंट्री मिलती है।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘जो सीखा है आपसे सीखा है…’, फाइनल में हार के बाद फूटा फैंस का गुस्सा
यह भी पढ़ें- Run Out Rule MCC Law: बिना अपील के आउट नहीं देने पर बवाल, साफ-साफ रनआउट था बल्लेबाज; जानें क्या है नियम
यह भी पढ़ें- IND vs AUS U19 World Cup Final : ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बनी चैंपियन, पहली बार भारत को फाइनल में हराया
ये भी पढ़ें: IND vs ENG : विराट कोहली की छुट्टी पर जय शाह ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां हैं विराट कोहली!