होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

W W W W...Mohammed Shami ने मचाई तबाही...1 ओवर में कर दिया कंगारूओं का काम तमाम, देखें VIDEO

01:48 PM Oct 17, 2022 IST | Bhoopendra Rai
IND vs AUS T20 World Cup Mohammed Shami 4 wickets
Advertisement

IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया है। मुकाबले के आखिरी ओवर में कंगारू टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। इस ओवर में एक विकेट रनआउट भी हुआ।

Advertisement

अभी पढ़ें AB de Villiers की तरह छक्का उड़ाना चाहते थे सूर्या, गेंदबाज ने चालाकी से फंसाया…फिर खूब हंसाया…देखें VIDEO

अंतिम ओवर का रोमांच

1 साल बाद मैदान पर वापसी करने वाले शमी मैच में छा गए। उन्होंने पहले और मैच के आखिरी ओवर की 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट झटके। इस ओवर से पहले ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीतते दिख रहा था, लेकिन शमी ने बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्हीं की तरह यॉर्कर डालते हुए कमाल कर दिया।

https://twitter.com/vinay6840/status/1581910604201136130?s=20&t=J21enwz2dr4DRLV4wQnaDQ

Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंतिम ओवर कैसा रहा?

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। लेकिन यहां शमी ने शानदार गेंदबाजी करके महफिल लूट ली और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीनकर इंडिया को झोली में डाल दी। नीचे जानते हैं अंतिम ओवर में क्या -क्या हुआ..

  1. पहली गेंद शमी ने लो फुल-टॉस डाली और इस बॉल पर कमिंस ने 2 रन लिए।
  2. दूसरी गेंद शमी ने यॉर्कर डाली और इस गेंद पर भी उन्होंने 2 रन लिए।
  3. अब बारी थी तीसरी गेंद की। ये अहम गेंद थी क्योंकि बल्लेबाज बड़े शॉट की तलाश में था, ऐसा हुआ भी। पैट कमिंस ने छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन तीसरी बॉल पर शमी ने पैट कमिंस को कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया।
  4. इसके बाद चौथी गेंद पर शमी ने एश्टन एगर को रन आउट किया।
  5. पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने जोश इंग्लिश को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर दिया।
  6. आखिरी गेंद भी मोहम्मद शमी ने कमाल फेंकी। उन्होंने केन रिचर्डसन को भी बोल्ड कर भारत को जीत दिला दी।

अभी पढ़ें IND vs AUS: रोमांचक मुकाबले में जीती टीम इंडिया, फिंच की तूफानी पारी गई बेकार..देखें स्कोरकार्ड

 

https://twitter.com/aamir28_/status/1581912509648633856?s=20&t=0L7yBuhIX5Ye30CSvzEokQ

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल

ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए मुकाबले में भारत ने 186 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और ऑस्ट्रेलिया को 180 के स्कोर पर ही समेट दिया। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए। उन्होंने 33 बॉल में 57 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 33 बॉल में 51 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 151.51 का रहा।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(https://www.ameriseed.net/)

Open in App
Advertisement
Tags :
4 wickets in one overInd Vs AusIND vs AUS live scorecardIND vs AUS T20 World CupIndia won by 6 runsMohammed ShamiMohammed Shami take 4 wicketsShami took four wicketsT20 World Cup 2022T20 World Cup Warm-up Matches
Advertisement
Advertisement