'मैं काफी कॉन्फिडेंट महसूस करता हूं', तिलक वर्मा ने इन 2 दिग्गजों को दिया अपने प्रदर्शन का क्रेडिट
Tilak Verma: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए कमाल की बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा ने टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस फ्रेंचाइजी से मिले सपोर्ट और प्यार से तिलक वर्मा बेहद खुश हैं। उन्होंने टीम के लिए अपने रोल का खुलासा भी किया है। तिलक वर्मा के मुताबिक मुंबई इंडियंस टीम में उन्हें यंग प्लेयर के तौर पर नहीं देखा जाता है, बल्कि मैनेजमेंट उन्हें मैच्योर प्लेयर बनने में मदद करता है।
तिलक वर्मा मुंबई के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और एक सूझबूझ भरी पारी खेलते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि ‘मैं पहले सीजन के दौरान यंगस्टर था, लेकिन उसके बाद से अभी तक टीम ने मुझे काफी सपोर्ट किया है। अब टीम मुझे यंगस्टर या न्युकमर के तौर पर नहीं देखती है। मैनेजमेंट मुझे हमेशा मैच्योर प्लेयर बनने के लिए बैक करता है। इसी वजह से अब मेरे लिए चीजें आसान हो गई हैं।’
सचिन और रोहित शर्मा को लेकर तिलक ने क्या कहा?
तिलक वर्मा ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस टीम मुझे इस तरह से ट्रीट करती है कि लगता ही नहीं है कि मैं आईपीएल या फिर दूसरा टूर्नामेंट पहली बार खेल रहा हूं। क्रिकेट के भगवान (सचिन तेंदुलकर) और भारतीय कप्तान (रोहित शर्मा) के साथ होने की वजह से मैं काफी कॉन्फिडेंट महसूस करता हूं।’
शानदार फॉर्म में हैं तिलक वर्मा
आपको बता दें कि 20 साल के तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के लिए अपना दूसरा सीजन खेल रहे हैं। मौजूदा सीजन में तिलक का बल्ला खूब चल रहा है। वह तीन मैचों में 108 रन बना चुके हैं। उनके पास क्लीन हिंटिंग की क्षमता है। इस सीजन के 25वें मुकाबले में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 17 गेंद पर 37 रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया।
(Klonopin)