IPL 2023: 'उनका बैलेंस काफी शानदार रहता है', MI के इस बल्लेबाज की तारीफ में सुनील गावस्कर ने बड़ी बात कह दी
IPL 2023: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 23 साल के नेहाल वढेरा ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले मुकाबले में इस खिलाड़ी ने आरसीबी के खिलाफ 34 गेंद पर 54 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 3 शानदार सिक्स लगाए। इस पारी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर का प्रभावित किया है। मैच के बाद सुनील गावस्कर ने इस खिलाड़ी की तारीफ में बड़ी बात कही।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शानदार बैटिंग करने वाले नेहाल को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि’ नेहाल अपना गेम खेलते हैं और वो सूर्यकुमार यादव की कॉपी करने की कोशिश नहीं करते हैं और ये काफी अच्छी बात है। उन्हें ऐसे ही खेलना चाहिए और किसी दूसरे के गेम से प्रभावित नहीं होना चाहिए।’
और पढ़िए – IPL 2023: खत्म नहीं हुआ RCB का सफर, प्लेऑफ के लिए कैसे कर सकती है क्वालिफाई, जानिए समीकरण
वढेरा का बैलेंस बहुत अच्छा है
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत गावस्कर ने नेहाल के बैलेंस की तारीफ करते हुए कहा कि ‘वढेरा की सबसे अच्छी बात ये है कि क्रीज पर उनका बैलेंस काफी शानदार रहता है। मैं हमेशा ये देखता हूं कि एक बल्लेबाज का बैलेंस कितना अच्छा है। वो ज्यादा मूव नहीं करते हैं और अपनी जगह पर खड़े रहकर स्थिर सिर के साथ शॉट लगाते हैं। उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया।’
वढेरा को नेचुरल गेम ही खेना चाहिए
गावस्कर ने आगे कहा कि आरसीबी के खिलाफ जिस तरह से वढेरा ने आज खेला, वो काफी शानदार था। क्योंकि जब आप सूर्यकुमार यादव के साथ खेलते हैं तो फिर आपका हौसला बढ़ जाता है और गेंदबाजी काफी आसान लगने लगती है, लेकिन उन्होंने सूर्यकुमार यादव की तरह शॉट खेलने की कोशिश नहीं की। वाढेरा ने अपना नैचुरल गेम खेला और ऐसा ही होना चाहिए।’
और पढ़िए – IPL 2023, CSK vs DC: चेपॉक में हारी दिल्ली कैपिटल्स, सीएसके ने 27 रनों से दी मात
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच रोमांचक मैच खेला गया। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 199 रन बनाए थे। 200 रनों के टारगेट को मुंबई ने 16.3 ओवर में ही चेज कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 गेंदों पर 83 रन बनाये और अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और 6 छक्के जड़े। वहीं नेहाल वढेरा ने भी 34 गेंद पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली।