IPL 2024: हार्दिक पांड्या और गुजरात टीम के बीच विवाद! कप्तान होने के बाद भी MI में क्यों हो सकते हैं शामिल?
IPL 2024: क्रिकेट का महापर्व आईपीएल जल्द ही शुरू हो जाएगा। आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों ने तैयारियां तेज कर दी है। 26 नवंबर को खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख है। इस दौरान कई खिलाड़ियों की टीम अदला-बदली की जा रही है। इस बीच कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस छोड़ मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि हार्दिक पांड्या क्यों गुजरात छोड़ मुंबई में शामिल हो सकते हैं।
“This allows us to have an in-depth look at players for the ICC Women’s T20 World Cup" 🗣️
🇿🇦 announced Laura Wolvaardt as full-time skipper while naming the squad for the Bangladesh tour!
Details ⬇️https://t.co/eI5hIUsX83
— ICC (@ICC) November 24, 2023
गुजरात को ट्रॉफी जीता चुका है हार्दिक
हार्दिक पांड्या लंबे समय से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। मुंबई के ट्रॉफी जीतने में हार्दिक का रोल काफी अहम रहा है। इस बीच 2 साल पहले हार्दिक पांड्या को मुंबई से गुजरात टीम में शामिल कर लिया गया। हार्दिक को गुजरात टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी मिली, जहां उन्होंने बेस्ट प्रदर्शन किया है। हार्दिक गुजरात के लिए 2 आईपीएल सीजन में कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें से एक ट्रॉफी भी गुजरात को जिताया है। लेकिन इस बीच बीसीसीआई के एक सूत्र दावा कर रहे हैं कि हार्दिक पांड्या गुजरात छोड़ मुंबई में शामिल हो सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इसका क्या कारण है।
Pakistan all-rounder announces an end to his international career.
More ⬇️https://t.co/EyuDySLGWk
— ICC (@ICC) November 24, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: अगले मैच से इन 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता! तूफानी बल्लेबाज की होगी एंट्री, संभावित Playing 11
गुजरात क्यों छोड़ा चाहते हैं हार्दिक
गुजरात के लिए लक्की रहे हार्दिक पांड्या और गुजरात टाइटंस की मैनेजमेंट के बीच ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है, इसी कारण से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पांड्या इस आईपीएल सीजन गुजरात को अलविदा कह फिर से अपनी पुरानी टीम मुंबई में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि बीसीसीआई के सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में ये बात कही है।