होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Nicholas Pooran Wife: कातिल लुक, बिकिनी में किलर पोज, निकोलस पूरन की खूबसूरत वाइफ को जानते हैं आप?

04:27 PM Aug 02, 2023 IST | Bhoopendra Rai
Nicholas Pooran Wife Kathrina Miguel
Advertisement

Nicholas Pooran Wife: वेस्टइंडीट क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। निकोलस पूरन दुनियाभर में टी20 लीग खेलने जाते हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाज से कहर बरपाते हैं, लेकिन क्या आप उनकी वाइफ के बारे में जानते हैं? अगर पूरन की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने बचपन की मोहब्बत मिगुएल कैथरीन से शादी की है। उनकी पत्नी मिगुएल कैथरीन किसी मॉडल से कम नहीं हैं।

Advertisement

Nicholas Pooran Wife Kathrina Miguel

निकोलस पूरन की लव स्टोरी फिल्म कहानी के जैसी है। उन्होंने 6 साल तक अपने प्यार मिगुएल कैथरीनको डेट करने के बाद उनके शादी की थी। स्कूल के दिनों से यह दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे और दोनों का इश्क परवान चढ़ा। आज दोनों पति-पत्नी हैं। निकोलस पूरन की पत्नी मिगुएल कैथरीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Advertisement

Kathrina Miguel

निकोलस पूरन ने साल 2020 में मिगुएल कैथरीन से सगाई रचाई थी। इसके एक साल बाद शादी कर ली थी। इस कपल के यहां एक बेटी ने जन्म लिया। जिसका नाम दोनों ने अलायरा रखा है। खास बात ये है कि मां बनने के बाद भी पूरन की पत्नी ने अपने आप को फिट रखती हैं।

Kathrina Miguel

पूरन की पत्नी मिगुएल कैथरीन उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब वह साल 2020 के आईपीएल सीजन के दौरान स्टैंड से निकोलस पूरन को चियर कर रही थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ी थी।

Kathrina Miguel

बताया जाता है कि 19 साल की उम्र में निकोलस पूरन कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। उस वक्त मिगुएल कैथरीन ने उनका काफी साथ दिया और उनका हौसला नहीं टूटने दिया। यह कपल सोशल मीडिया पर प्यार भरी फोटो शेयर करता रहता है।

Kathrina Miguel

मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में निकोलस पूरन ने 137 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जिसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह मिली है। वनडे सीरीज से इस खिलाड़ी को बाहर रखा गया था।

Nicholas Pooran Wife Kathrina Miguel

Open in App
Advertisement
Tags :
cricket newsKathrina Miguel PhotosNicholas Pooran FaimlyNicholas Pooran Life StyleNicholas Pooran Wifesports newsWho is Kathrina Miguelwi vs ind
Advertisement
Advertisement