PAK vs NZ: केन विलियमसन ने 5वीं डबल सेंचुरी ठोक मैकुलम को पीछे छोड़ा, खतरे में आ गया तेंदुलकर-सहवाग का रिकॉर्ड
नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन ने धमाका कर दिया। विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौथे दिन डबल सेंचुरी ठोक डाली। 395 गेंदों में 200 रन की नाबाद पारी में विलियमसन ने 21 चौके और एक छक्का ठोका। पाकिस्तान के गेंदबाज पसीने-पसीने हो गए, लेकिन विलियमसन टस से मस नहीं हुए। आखिरकार न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 612 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस डबल सेंचुरी के साथ ही विलियमसन ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ डाला। मैकुलम ने अपने करियर में चार डबल सेंचुरी जमाई थीं। केन अब न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए।
सचिन-सहवाग ने ठोकी हैं 6 डबल सेंचुरी
विलियमसन की टेस्ट क्रिकेट में ये पांचवीं डबल सेंचुरी थी। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के एलिस्टर कुक, भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़, इंग्लैंड के जो रूट और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ की बराबरी की। इन सभी ने टेस्ट क्रिकेट में पांच डबल सेंचुरी जड़ी हैं। हालांकि एक्टिव प्लेयर होने के नाते विलियमसन इनसे आगे हैं।
वहीं दूसरी ओर वे एक और डबल सेंचुरी ठोकते ही भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। विलियमसन तेंदुलकर के ठीक नीचे हैं। तेंदुलकर-सहवाग ने छह डबल सेंचुरी जड़ी थी। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग, पाकिस्तान के जावेद मियांदाद, यूनिस खान और श्रीलंकाई दिग्गज मार्वन अटापट्टू के नाम 6 डबल सेंचुरी दर्ज हैं। विलियमसन सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी जड़ने के मामले में फिलहाल दुनिया के 13वें बल्लेबाज हैं।
सर डॉन ब्रैडमेन के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमेन के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में कुल 12 डबल सेंचुरी जड़ीं। श्रीलंका के कुमार संगकारा 11 डबल सेंचुरी के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। वेस्ट इंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा 9, इंग्लैंड के वेली हेमंड 7, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 7 और श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने 7 डबल सेंचुरी के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं। विलियमसन ने अभी 89 मैच खेले हैं। देखना होगा कि वे अपने करियर में कितने रिकॉर्ड तोड़ पाने में कामयाब होते हैं।
और पढ़िए – Suryakumar Yadav: ICC पुरुष T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट हुए ‘सूर्या दादा’, रिजवान से टक्कर
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें