T20 WC 2024: पाकिस्तान की टीम का टी20 वर्ल्ड कप में कैसा है इतिहास? देखें पूरा शेड्यूल
Pakistan T20 World Cup 2024 Full Schedule: इंतजार का पल समाप्त हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप के नौवें सीजन का शेड्यूल सामने आ गया है। बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का आगाज एक जून को होगा। वहीं 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अपने अभियान का आगाज छह जून को यूएसए के खिलाफ करेगी। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच डलास में खेला जाएगा।
9 जून को भारत के साथ होगी टक्कर:
प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 9 जून को होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क शहर में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा से ही आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत का इंतजार रहता है।
यह भी पढ़ें- T20 WC 2024: न्यूयॉर्क में होगा घमासान, इस दिन सामने होंगे भारत-पाकिस्तान; क्या कहते हैं आंकड़े
लीग चरण में पाकिस्तान के मैच:
6 जून – बनाम यूएसए – डलास
9 जून – बनाम भारत – न्यूयॉर्क
11 जून – बनाम कनाडा – न्यूयॉर्क
16 जून – बनाम आयरलैंड – फ्लोरिडा
कब-कब खेले जाएंगे कौन से मुकाबले?
1 से 18 जून – ग्रुप स्टेज मुकाबले
19 से 24 जून – सुपर 8 मुकाबले
26 और 27 जून – सेमीफाइनल मुकाबले
29 जून – फाइनल मैच
🚨Just In🚨
The ICC reveals the fixtures for the ICC Men's T20 World Cup 2024 in West Indies & the USA.
Read More⬇️https://t.co/2A5LzChyaI pic.twitter.com/2eT1bpPkBw
— Windies Cricket (@windiescricket) January 5, 2024
पाकिस्तान का टी20 इतिहास:
पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 2007 से अबतक आठ संस्करण में हिस्सा लिया है। इस दौरान वह साल 2009 में यूनुस खान की अगुवाई में खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। ग्रीन टीम दो बार रनरअप भी रही है। टीम ने साल 2007 और 2022 में फाइनल तक सफर तय किया था, लेकिन वह ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में नाकामयाब रही थी।
पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अबतक कुल 47 मैच खेले हैं। इस बीच उसको 28 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 18 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके अलावा एक मैच टाई हुआ है।
(Diazepam)