RCB vs LSG: डु प्लेलिस के पास टी-20 में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, निकोलस पूरन 1000 रन के पास
RCB vs LSG: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच खेले जाने वाले आज के मुकाबले में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के पास भी आज दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का पूरा मौका है, वहीं लखनऊ सुपर जायटंस के निकोलस पूरन भी आईपीएल में 1000 रन बनाने के बेहद करीब है।
1 रन बनाते ही डु प्लेलिस के 3500 रन पूरे
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस आज बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। डु प्लेसिस 1 रन बनाते ही आईपीएल में अपने 3500 रन पूरे कर लेंगे। जबकि प्लेसिस ने अब तक टी-20 क्रिकेट में 296 छक्के लगाए हैं, ऐसे में अगर वह आज के मैच 4 छक्के लगाते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। ऐसे में आज आरसीबी के फैंस डु प्लेसिस से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे।
1000 रन से 9 रन दूर निकोलस पूरन
फाफ डु प्लेसिस के अलावा लखनऊ सुपर जायटंस के बल्लेबाज निकोलस पूरन भी अपने आईपीएल 1000 रन से महज 9 रन दूर है। अगर पूरन आज के मैच में 9 रन बनाते हैं तो वह आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे। खास बात यह है कि यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, वनिंदु हसरंगा/माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और आकाश दीप।
लखनऊ सुपर जायटंस की संभावित प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, रोमारियो शेफर्ड/मार्क वुड, क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।