वनडे विश्वकप का शेड्यूल जारी होने के बाद Rohit Sharma ने भरी हुंकार, दिया ये बड़ा बयान
Rohit Sharma On World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारत में होने वाले इस विश्वकप का आगाज 5 अक्टूबर 2023 से होगा, फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का शेड्यूल सामने आने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।
रोहित शर्मा ने दिया ये बयान
वनडे विश्वकप 2023 का शेड्यूल जारी होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बयान सामने आया है। आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह वर्ल्ड कप बहुत प्रतिस्पर्धी होने वाला है, क्योंकि खेल की गति बढ़ गई है। टीमें पहले से कहीं अधिक सकारात्मक होकर खेल रही हैं। यह सब दुनिया भर के फैंस के लिए अच्छा संकेत है, जो उन्हें कई रोमांचक पल देने का वादा करता है।
हम बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक
रोहित शर्मा ने टीम की तैयारी और खिताब जीतने की उम्मीदों पर कहा कि ‘हम इस अक्टूबर-नवंबर में अच्छी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने और अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं।’
46 दिनों तक चलेगा वनडे विश्वकप 2023
भारत में होने वाला वनडे विश्वकप 2023 46 दिनों तक चलेगा। जिसमें तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे। भारत पहली बार पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले, भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।
विश्वकप में 10 टीमें भाग लेंगी
वनडे वर्ल्ड कप के लिए कुल 10 टीमें भाग लेंगी। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सीधे क्वालिफाई कर चुकी हैं। अब बाकी दो टीमें क्वालिफायर राउंड से आएंगी।
(Xanax)