होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

संजू सैमसन की साल 2024 में खुलेगी किस्मत? एक शतक से पलटा भाग्य, टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिलेगा बड़ा मौका!

Sanju Samson Team India T20 World Cup 2024: संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका में शतक लगाया। इसके बाद उनकी किस्मत टीम इंडिया के अंदर बदल सकती है।
07:42 PM Dec 23, 2023 IST | Priyam Sinha
Sanju Samson ODI Century life Changing Year 2024 Turning Point T20 World Cup 2024 team india (Image Credit- News24)
Advertisement

Sanju Samson Team India T20 World Cup 2024: संजू सैमसन ने लंबे इंतजार के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा था। उनका यह शतक उस समय आया जब टीम इंडिया को इसकी सख्त जरूरत थी। सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी और भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में पहला विकेट जल्दी गंवा दिया था। उसके बाद तीसरे नंबर पर आकर संजू ने भारतीय बल्लेबाजी को संभाला और शानदार शतक लगाया। अब उनके इस शतक के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि यहां से संजू का भाग्य बदलने वाला है।

Advertisement

क्या टी20 में होगी संजू की एंट्री?

साल 2024 में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। इससे पहले अब टीम को तीन और टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। यह सीरीज 11 से 17 जनवरी तक भारत में ही होगी। इस सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों चोटिल हो गए हैं। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में हर किसी की नजरें होंगी संजू सैमसन पर। देखना होगा कि क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उनका भाग्य बदलता है।

वर्ल्ड कप से पहले बड़ा मौका

संजू सैमसन ने वनडे इंटरनेशनल में शानदार शतक लगाया लेकिन साल 2024 वनडे का नहीं टी20 का साल होने वाला है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। संजू सैमसन को अब टी20 सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ मौका मिल सकता है। इसके बाद टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ फिर आईपीएल और उसके बाद वर्ल्ड कप। ऐसे में जून में यूएसए व वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले संजू के पास इस फॉर्मेट में खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है।

Advertisement

संजू सैमसन का बेहतरीन रिकॉर्ड

संजू सैमसन ने भारत के लिए 2015 में टी20 फॉर्मेट से अपना डेब्यू किया था। फिर 2021 में उन्हें वनडे डेब्यू का मौका मिला। तब से अब तक उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 16 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। सैमसन के नाम टी20 इंटरनेशनल में 133 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 374 रन दर्ज हैं। उन्होंने टी20 में एक अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा वनडे में उनका रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 14 पारियों में 56 से अधिक के औसत से 510 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम तीन अर्धशतक और एक शतक दर्ज है। आईपीएल में भी संजू का बेहतरीन रिकॉर्ड है और उन्होंने 152 मैचों की 148 पारियों में 3888 रन बनाए हैं। आईपीएल में संजू 3 शतक और 20 अर्धशतक लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- ‘लड़ाई मेरी सिर्फ ऑन द फील्ड है…,’ विराट कोहली को लेकर फिर बोले गौतम गंभीर, Video हुआ वायरल

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों बाहर! अगली सीरीज में कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान? (Xanax)

Open in App
Advertisement
Tags :
ICC T20 World Cup 2024sanju samsonsanju samson team india
Advertisement
Advertisement