whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

शुभमन गिल ने रचा इतिहास, हाशिम अमला और बाबर जैसे धुरंधरों को छोड़ा पीछा, खास मामले में बने नंबर-1

शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है। युवा गिल वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
07:14 PM Oct 22, 2023 IST | News24 हिंदी
शुभमन गिल ने रचा इतिहास  हाशिम अमला और बाबर जैसे धुरंधरों को छोड़ा पीछा  खास मामले में बने नंबर 1
Shubman Gill

ODI World Cup 2023. भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है। युवा गिल वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह खास उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला के नाम दर्ज था। अफ्रीकी पूर्व क्रिकेटर ने वनडे फॉर्मेट में दो हजार रन 40 पारियों में बनाए थे। वहीं गिल ने इस उपलब्धि को 38 पारियों में अपने नाम कर लिया है।

Advertisement

भारतीय सलामी बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज दो हजार रन बनाने के मामले में हाशिम अमला को ही पीछे नहीं छोड़ा है। उन्होंने अमला के हमवतन खिलाड़ी रासी वैन डर डुसेन, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया है। डुसेन, पीटरसन और बाबर ने वनडे फॉर्मेट में दो हजार के आंकड़े को क्रमश 45-45 पारियों में प्राप्त किया था।

यह भी पढ़ें- कुलदीप को स्पिनर नहीं जनाब तेज गेंदबाज कहिए अब! अपनी तेजी से शतकवीर खिलाड़ी को किया चोटिल

Advertisement

वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी:

शुभमन गिल – 38 पारी – भारत
हाशिम अमला – 40 पारी – दक्षिण अफ्रीका
रासी वैन डर डुसेन – 45 पारी – दक्षिण अफ्रीका
केविन पीटरसन – 45 पारी – इंग्लैंड
बाबर आजम – 45 पारी – पाकिस्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 रन बनाने में कामयाब रहे गिल:

शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए 31 गेंद में 83.87 की स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले। गिल को लॉकी फर्ग्यूसन ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है। युवा गिल देश के लिए दूसरे बल्लेबाज के रूप में 76 रन के कुल योग पर आउट हुए हैं।

Advertisement

(Klonopin)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो