शुभमन गिल ने रचा इतिहास, हाशिम अमला और बाबर जैसे धुरंधरों को छोड़ा पीछा, खास मामले में बने नंबर-1
ODI World Cup 2023. भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है। युवा गिल वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह खास उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला के नाम दर्ज था। अफ्रीकी पूर्व क्रिकेटर ने वनडे फॉर्मेट में दो हजार रन 40 पारियों में बनाए थे। वहीं गिल ने इस उपलब्धि को 38 पारियों में अपने नाम कर लिया है।
भारतीय सलामी बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज दो हजार रन बनाने के मामले में हाशिम अमला को ही पीछे नहीं छोड़ा है। उन्होंने अमला के हमवतन खिलाड़ी रासी वैन डर डुसेन, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया है। डुसेन, पीटरसन और बाबर ने वनडे फॉर्मेट में दो हजार के आंकड़े को क्रमश 45-45 पारियों में प्राप्त किया था।
यह भी पढ़ें- कुलदीप को स्पिनर नहीं जनाब तेज गेंदबाज कहिए अब! अपनी तेजी से शतकवीर खिलाड़ी को किया चोटिल
वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी:
शुभमन गिल – 38 पारी – भारत
हाशिम अमला – 40 पारी – दक्षिण अफ्रीका
रासी वैन डर डुसेन – 45 पारी – दक्षिण अफ्रीका
केविन पीटरसन – 45 पारी – इंग्लैंड
बाबर आजम – 45 पारी – पाकिस्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 रन बनाने में कामयाब रहे गिल:
शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए 31 गेंद में 83.87 की स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले। गिल को लॉकी फर्ग्यूसन ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है। युवा गिल देश के लिए दूसरे बल्लेबाज के रूप में 76 रन के कुल योग पर आउट हुए हैं।
(Klonopin)