whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'टीम इंडिया में उसकी वापसी हुई तो मुझे खुशी होगी' इस सीनियर खिलाड़ी को लेकर गांगुली ने दिया बयान

05:05 PM May 25, 2023 IST | Bhoopendra Rai
 टीम इंडिया में उसकी वापसी हुई तो मुझे खुशी होगी  इस सीनियर खिलाड़ी को लेकर गांगुली ने दिया बयान
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly: 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है। विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत और ईशान किशन को जगह मिली है। केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उम्मीद थी कि ऋद्धिमान साहा की वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब टीम इंडिया में साहा की वापसी पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement

सौरव गांगुली ने दिया ये बयान

सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा कि ‘अगर उन्हें (साहा) मौका मिलता है तो मुझे खुशी होगी। यह चयनकर्ताओं का फैसला है। जब टीम इंडिया ने हाल ही में टेस्ट सीरीज (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) जीती थी, तब केएस भरत थे। रिद्धिमान इससे पहले दो टेस्ट खेल चुके हैं। लेकिन ऋषभ पंत पहले भी वहां थे, इसलिए उन्हें मौका नहीं मिला। यह सब चयनकर्ताओं का फैसला है।’

और पढ़िए – IPL 2023: यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में नहीं लाना चाहिए, DK ने बताई ये बड़ी वजह

Advertisement

2021 में खेला था आखिरी टेस्ट

ऋद्धिमान साहा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद इस खिलाड़ी को बैकअप विकेटकीपर विकल्प के रूप में दक्षिण अफ्रीका जरूर गए थे, लेकिन वहां एक भी मैच नहीं खिलाया गया। उस दौरे पर साहा ने ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ हुई एक बातचीत का खुलासा भी किया था।

Advertisement

साहा ने किया था ये खुलासा

राहुल द्रविड़ को लेकर साहा ने कहा था कि ‘द्रविड़ ने उनसे साउथ अफ्रीका दौरे पर कहा था कि, टीम मैनेजमेंट उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बढ़ाने और मौका देने पर विचार कर रही है और भविष्य में उनके नाम पर विचार नहीं किया जायेगा।’

श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरान किए गए थे ड्रॉप

ऋद्धिमान साहा साहा को पिछले साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुना गया था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(https://paradiseweddingchapel.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो