IND vs PAK: टॉस बनेगा बॉस! नरेंद्र मोदी स्टेडियम का इतिहास है बेहद दिलचस्प
ODI World Cup 2023. भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए स्टेज सज चूका है. दोनों टीमें वर्ल्ड कप के 13वें सीजन में आमने-सामने होने के लिए तैयार है. इस बार वर्ल्ड कप के महाकुंभ में दोनों टीमों की भिड़त 14 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली है. मैच से पूर्व बात करें मैदान के इतिहास के बारे में तो वो कुछ इस प्रकार है-
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के कुछ इस प्रकार हैं आंकड़े:
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अबतक कुल 29 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस बीच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 16 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है, जबकि चेज करने वाली टीम को 13 मुकाबलों में सफलता प्राप्त हुई है. यहां पहली पारी में एवरेज स्कोर 237 रन का है. वहीं दूसरी पारी में यह कुछ कम होकर 206 पर आ जाता है. ऐसे स्थिति में टॉस जितने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें- IND Vs PAK: भारत को है जिसका डर, उस खिलाड़ी ने दी चेतावनी, 5 विकेट लेकर तहस-नहस करने की दी धमकी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर 365 रन का है. वहीं मैदान का सबसे निम्नतम स्कोर 85 रन का है. यह मुकाबला जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. इस मैच में कैरेबियन गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे की पूरी टीम सस्ते में पवेलियन लौट गई टीम.
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड:
भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 134 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस बीच भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है। ग्रीम टीम को ब्लू टीम के खिलाफ 73 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि ब्लू टीम को ग्रीन टीम के खिलाफ 56 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। इसके अलावा पांच मैच बेनतीजा रहे हैं।