World Cup 2023: सभी 10 टीमों ने बना दिया खास रिकॉर्ड, वनडे वर्ल्ड कप में 31 साल बाद हुआ यह कारनामा
World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण भारत में जारी है। इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वर्ल्ड कप 2023 में कुछ ऐसा हो गया है जो इससे पहले 31 साल में कभी नहीं था। आखिरी बार साल 1992 में ऐसा हुआ था। अब 2023 में फिर से वो कारनामा हो गया है और सभी टीमों ने मिलकर यह रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल यह रिकॉर्ड बना है पिछले मुकाबले में श्रीलंकाई टीम की नीदरलैंड के खिलाफ जीत के बाद।
31 साल बाद वर्ल्ड कप में हुआ कमाल
इस मैच से पहले तक सिर्फ श्रीलंका ऐसी टीम थी जिसका खाता नहीं खुला था। अब इस टूर्नामेंट में मौजूद सभी 10 टीमें कम से कम एक मैच जीत चुकी हैं। वनडे वर्ल्ड कप में 1992 के बाद अब ऐसा हुआ है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीम मैच जीती हों। इससे पहले 1996 से 2019 वर्ल्ड कप तक कोई ना कोई टीम ऐसी होती थी जो मैच सभी मैच हारती थी। पर इस बार यह नहीं हुआ। इस बार सभी 10 टीमें पॉइंट्स टेबल में खाता खोल चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:- भारत-न्यूजीलैंड के मैच पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, क्या टीम इंडिया खत्म करेगी 20 साल का इंतजार
1996 से 2019 तक हुआ था ऐसा
अब आपको बताते हैं कि 1996 वनडे वर्ल्ड कप से 2019 तक कौन से टूर्नामेंट में कौन सी टीम ऐसी रही जो एक भी मैच नहीं जीत पाई। 1996 में श्रीलंका चैंपियन बनी थी और नीदरलैंड ने एक भी मैच नहीं जीता था। 1999 में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी, स्कॉटलैंड और केन्या ने एक भी मुकाबला नहीं जीता। 2003 में नामीबिया और बांग्लादेश, 2007 में कनाडा, बरमूडा, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे, 2011 में केन्या और नीदरलैंड, फिर 2015 में यूएई और स्क्वॉटलैंड ने एक भी मैच नहीं जीते। 2019 में अफगानिस्तान का खाता नहीं खुला था।
नीदरलैंड और अफगानिस्तान ने किए उलटफेर
मौजूदा टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और नीदरलैंड की टीमें दो बड़े उलटफेर कर चुकी हैं। नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को मात दी थी। वहीं अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था। अब श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराकर खाता खोला। अभी तक पॉइंट्स टेबल में 20 मैचों के बाद न्यूजीलैंड सभी चार मैच जीतकर टॉप पर और भारतीय टीम भी सभी चार मैच जीतकर दूसरे स्थान पर थी।
यह भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 की पहली गेंद पर यंग को किया क्लीन बोल्ड, अनिल कुंबले को भी छोड़ दिया पीछे