दिल्ली में बीच बाजार दौड़ाकर युवक का गला रेता, CCTV फुटेज आया सामने
राहुल प्रकाश की रिपोर्ट
Delhi Crime News : देश की राजधानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बाजार में एक तरफ भीड़ थी तो दूसरी तरफ अफरातफरी का मौहाल। एक युवक को कुछ लोग दौड़ा रहे थे और वह चिल्लाते हुए भाग रहा था। आरोपियों ने पकड़ने के बाद उस युवक को पहले मारा पीटा और फिर चाकू से उसका गला रेत दिया। इस घटना को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में पांच दोस्त एक साथ शराब पी रहे थे। इस दौरान किसी बात पर उनमें विवाद हो गया। इसके बाद चार दोस्त बिलाल, सौद, फिरोज और सलीम मिलकर समीर अहमद के पीछे पड़ गए। बीच बाजार में समीर अपनी जान बचाकर भागने लगा। उसके बाकी दोस्तों ने उसे दौड़ा लिया। इस दौरान किसी के हाथ में चाकू था तो किसी के हाथ में पिस्टल।
यह भी पढ़ें : बदरपुर में सरेआम युवक पर किए चाकू से कई वार
दिल्ली में सरेआम वारदात#DelhiVideo pic.twitter.com/G6syYHY13R
— Deepak Pandey (@deepakpandeynn) January 27, 2024
आरोपी ने युवक को गोली भी मारी
एक आरोपी स्कूटी से उस युवक का पीछा कर रहा था। इस दौरान एक लड़के ने हवाई फायरिंग भी की। चारों दोस्तों ने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया। पहले उसकी जमकर धुनाई की और फिर चाकू से उसके पूरे शरीर पर गोदने लगे। स्कूटी वाले शख्स ने उसका गला रेत दिया, जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो बिलाल ने समीर पर गोली चला दी।
Delhi | A PCR call regarding the firing was received in PS Shastri Park. The victim was injured on both his legs and was admitted to JPC Hospital, later the victim was referred to GTB Hospital and then to RML Hospital. The victim has alleged that 4 people had attacked him with a… pic.twitter.com/WC3mBO8fz5
— ANI (@ANI) January 27, 2024
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। शास्त्री पार्क की घटना को लेकर पीसीआर कॉल गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि युवक के दोनों पैर जख्मी हैं, उसे जेपीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया कि 4 लोगों ने पहले उस पर चाकू से हमला किया और फिर गोली मारी।