whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

AAP को बड़ा झटका, दिल्ली में 5 पार्षद बीजेपी में हुए शामिल

दिल्ली में कुल 250 निगम पार्षद हैं, इनमें से कुल 104 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होती है। वहीं, निगम में 10 एल्डरमैन को उपराज्यपाल नॉमिनेट करते हैं।
02:55 PM Aug 25, 2024 IST | Amit Kasana
aap को बड़ा झटका  दिल्ली में 5 पार्षद बीजेपी में हुए शामिल

Delhi AAP councillors: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी के 5 निगम पार्षद राम चंद्र, पवन सहरावत, मंजू निर्मल, सुगंधा बिधूड़ी और ममता पवन ने रविवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है। सभी ने बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया और अन्य के साथ आज बीजेपी की सदस्यता ली। बता दें आप संस्थापक अरविंद केजरीवाल फिलहाल शराब नीति मामले में जेल के अंदर हैं।

Advertisement

इस बीच एक साथ आप के पांच पार्षदों का बीजेपी में शामिल होना आप के लिए बड़ा नुकसान है। वहीं, राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि इससे नगर निगम में बीजेपी पार्षदों की संख्या बढ़ेगी। जानकारी के अनुसार दिल्ली के अलग-अलग जिलों में कुल 250 निगम पार्षद हैं। बता दें कि राजधानी के इन 250 वार्डों में से कुल 104 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होती है।

ये भी पढ़ें: साथ आएंगे अखिलेश-मायावती, सुलझ गए बुआ-भतीजे के रिश्ते? हो गया ऐलान

Advertisement

LG कर सकते हैं 10 एल्डरमैन नॉमिनेट

एमसीडी में 42 सीटें एससी उम्मीदवारों के लिए और 21 सीटें महिला एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होती हैं। इससे पहले 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम में 10 एल्डरमैन नॉमिनेट करने के दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के फैसले को बरकरार रखा था। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि एल्डरमैन नामित करने के एलजी को कैबिनेट की सलाह की जरूरत नहीं है।

Advertisement

यह हैं दिल्ली नगर निगम के नियम

जानकारी के अनुसार एमसीडी में हर तीन साल में चुनाव होते हैं। वहीं, एमसीडी में हर फाइनेंशियल ईयर की पहली मीटिंग में मेयर का चुनाव किया जाता है। नियम के अनुसार नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने पर बहुमत वाली पार्टी अपने उम्मीदवार को मेयर के रूप में नॉमिनेट करेगी। अगर विपक्षी पार्टी विजयी उम्मीदवार के विरोध में अपने उम्मीदवार को नामांकित करती है तो इस सूरत में चुनाव होता है।

ये भी पढ़ें: 58 साल में हरियाणा से सिर्फ ये 6 महिलाएं पहुंचीं संसद, इस नेता के नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: बैंक अकाउंट से कट जाएंगे पैसे पर नहीं आएगा SMS; ट्राई का कड़ा रुख कहीं पड़ न जाए भारी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो