whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मरीजों को बड़ी राहत; काम पर लौटेंगे डॉक्टर, सुप्रीम कोर्ट की अपील पर AIIMS ने खत्म की हड़ताल

Delhi AIIMS Strike: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या के विरोध में एम्स दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर 12 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे, जिसको आज खत्म करने का ऐलान किया गया है।
04:55 PM Aug 22, 2024 IST | News24 हिंदी
मरीजों को बड़ी राहत  काम पर लौटेंगे डॉक्टर  सुप्रीम कोर्ट की अपील पर aiims ने खत्म की हड़ताल

Delhi AIIMS Strike: 9 अगस्त को कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बरता के बाद हत्या मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसको लेकर देशभर के अस्पतालों ने हड़ताल की, इसी कड़ी में एम्स दिल्ली ने भी हड़ताल की। इस केस में आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई की गई जिसमें कोर्ट ने डॉक्टरों से काम पर वापस जाने का आग्रह किया। कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर्स अगर अस्पतालों में नहीं जाएंगे तो काम कैसे चलेगा। इसके बाद ही एम्स ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है।

Advertisement

बीते दिन एम्स दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हड़ताल जारी रहेगी. एम्स आरडीए ने यह भी कहा था कि वह सुबह 11 बजे से निर्माण भवन के बाहर मरीजों को लगभग 36 मर्जों की मुफ्त ओपीडी सेवाएं देंगे।

ये भी पढ़ें... 36 घंटे की अमानवीय श‍िफ्ट..30 साल में नहीं देखी ऐसी पुल‍िस जांच, कोलकाता केस में भड़का सुप्रीम कोर्ट, 5 प्‍वाइंट

Advertisement

खत्म हुई एम्स की हड़ताल

एम्स ने हड़ताल खत्म करने को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें लिखा गया कि राष्ट्र के हित में और सार्वजनिक सेवा की भावना में आरडीए एम्स नई दिल्ली ने 11 दिवसीय हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट की अपील और निर्देश के जवाब में आया है। हम आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना का संज्ञान लेने और देश भर में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के बड़े मुद्दे पर बात करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की सराहना भी की।

Advertisement

SC को कहा धन्यवाद

प्रेस रिलीज में आगे लिखा गया कि अधिकारियों से सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह करते हैं। इसके अलावा, हम अदालत के इस निर्देश की सराहना करते हैं कि प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन लोगों को भी धन्यवाद कहा गया जो इस लड़ाई में साथ खड़े रहे। मरीजों को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा गया कि हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी रोगी की देखभाल है। इसी के साथ डॉक्टर्स ने ड्यूटी पूरी करने के बाद अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखने की भी बात कही।

सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता रेप मर्डर केस में कोलकाता पुलिस की जांच पर सवाल उठाए, साथ ही डॉक्टरों की सुरक्षा और उनकी शिफ्ट को लेकर भी सवाल किए।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो