whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Air India की फ्लाइट पर फूटा BJP नेता का गुस्सा बोले- 'सबसे खराब बिजनेस क्लास'

Air India Flight Seat  Broken: सुधांशु मित्तल अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से दुबई जा रहे थे। इस दौरान एयर इंडिया की जिस फ्लाइट में वे सवार हुए उसकी सीट टूटी हुई थी। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
08:39 PM Apr 15, 2024 IST | Amit Kasana
air india की फ्लाइट पर फूटा bjp नेता का गुस्सा बोले   सबसे खराब बिजनेस क्लास
सुधांशु मित्तल

Air India Flight Seat  Broken:  एयर इंडिया की एक फ्लाइट में सीट टूटी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल ने पोस्ट किया है। वह खुद दिल्ली से दुबई का सफर कर रहे थे, इस दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट में उनकी सीट का फुटरेस्ट टूटा निकाला।

Advertisement

बीजेपी नेता ने लगाए आरोप

बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें फ्लाइट में जो सीट मिली उसका फुटरेस्ट टूटा हुआ था। उनका आरोप है कि जब उन्होंने केबिन क्रू से इस बारे शिकायत की तो उनके साथ अभ्रद व्यवहार किया और उन्हें फ्लाइट से डीबोर्ड करने की कोशिश भी की गई।

Advertisement

एयरलाइन ने दिया जवाब

सोशल मीडिया पर इस मामले के तूल पकड़ने के बाद एयर इंडिया ने इस पर खेद प्रकट किया है। एयरलाइन ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी। आशा करते हैं कि आपको आगे ऐसी असुविधा न हो।

Advertisement

नए विमान की फोटो दिखाई

सुधांशु मित्तल अपनी पत्नी के साथ 14 अप्रैल की सुबह 9:30 बजे दिल्ली से दुबई के लिए एआई 917 में सवार हुए। सुधांशु मित्तल ने अपनी पोस्ट लिखा की विमान में चढ़कर उन्हें ऐसा लगा कि वे अब तक का सबसे दयनीय बिजनेस क्लास में सवार हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीट नंबर 2ए का फुटरेस्ट टूटा पड़ा था, जबकि बुकिंग के दौरान उन्हें नए विमान की फोटो दिखाई गई थी।

ये भी पढ़ें: 46,50,00,00,000 का सामान जब्त, लोकसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन

कमेंट कर रहे लोग

सुधांशु मित्तल की पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए। कुछ लोगों ने एयरलाइन के साथ अपने-अपने खराब अनुभव शेयर किए। उधर, एयरलाइन ने सुधांशु मित्तल का जवाब देते हुए कहा कि हमने आपको कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कॉल का उत्तर नहीं मिला। कृपया हमें एक सुविधाजनक समय बताएं, ताकि हम आपसे दोबारा जुड़ सकें। हमें आपके अनुभव के बारे में सुनकर दुख हुआ।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो