whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'दिल्ली में 1 और बीजेपी में 3 आपदा आई हुई हैं', अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर पलटवार, अमित शाह को भी घेरा

Arvind Kejriwal Attack PM Modi : दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। इस पर अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर पलटवार किया।
04:15 PM Jan 03, 2025 IST | Deepak Pandey
 दिल्ली में 1 और बीजेपी में 3 आपदा आई हुई हैं   अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर पलटवार  अमित शाह को भी घेरा
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को दिया जवाब।

Arvind Kejriwal Attack PM Modi : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पटलवार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज दिल्ली के लोगों को खूब गालियां दीं। पीएम मोदी ने लोगों को धोखा दिया। अगर बीजेपी को वोट दिया तो वे झुग्गी झोपड़ी तोड़ देंगे। ये बेघर करने वाले लोग हैं। भाजपा सबको सड़क पर ला देगी। 2022 तक सभी को पक्के मकान का वादा था, लेकिन बीजेपी ने वादा पूरा नहीं किया।

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में 43 मिनट तक भाषण दिया, जिसमें से 39 मिनट तक उन्होंने दिल्लीवासियों और दिल्ली सरकार को गाली देने का काम किया। 2015 में दिल्ली की जनता ने दो सरकारें चुनी थीं। केंद्र में बीजेपी की सरकार और दिल्ली में आप आदमी पार्टी की सरकार चुनी गई थी। आप सरकार आज अपने कामों को गिना सकती है, लेकिन बीजेपी सरकार ने 10 सालों में 10 काम भी नहीं किए। अगर बीजेपी सरकार काम की होती तो पीएम मोदी आज अपने कामों की चर्चा करते, वे दिल्ली के लोगों को गाली नहीं देते।

यह भी पढ़ें : ’10 सालों से एक बड़ी ‘आप-दा’ से घिरी दिल्ली’, जानें पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें

Advertisement

Advertisement

प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया : अरविंद केजरीवाल

उन्होंने आगे कहा कि 2020 में बीजेपी ने दिल्लीवासियों से कई वादे किए थे। 2022 तक दिल्ली में सभी लोगों को पक्के मकान मिल जाएंगे, लेकिन मोदी ने पांच साल में सिर्फ 4700 मकान बनवाए। दिल्ली में 4 लाख झुग्गियां हैं और 15 लाख लोगों को पक्के मकान चाहिए। इससे ऐसा लगता है कि उनका यह संकल्प पत्र 5 साल का नहीं 200 सालों का है। प्रधानमंत्री ने दिल्लीवासियों को धोखा दिया। उनके नेता झुग्गी में जाते हैं और फिर उसी झुग्गी को तोड़ देते हैं।

गरीबों के दुश्मन हैं बीजेपी वाले : दिल्ली के पूर्व सीएम

दिल्ली के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी वाले गरीबों के दुश्मन हैं। 10 सालों के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आज तीन कॉलेजों का शिलान्यास किया, लेकिन आप सरकार ने इन 10 सालों में 22 हजार क्लासरूम, 3 नई यूनिवर्सिटी, 6 नए यूनिवर्सिटी कैंपस, 11 नए वोकेशनल कॉलेज बना दिए। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वांचल के लोगों के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है। 10 सालों में आप सरकार ने पूर्वांचलियों के लिए सड़कें बनाईं, मोहल्ला क्लिनिक बनवाए, स्ट्रीट लाइटें लगवाईं। उन्हें इज्जत की जिंदगी दी।

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal ने मोहन भागवत से पूछे 5 सवाल, दिल्ली चुनाव से पहले RSS चीफ को भेजी चिट्ठी

जानें केजरीवाल ने किन आपदाओं का किया जिक्र?

उन्होंने आगे कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं, बीजेपी में आई हुई है। बीजेपी में तीन तरह की आपदा आई हुई हैं। पहली आपदा- भाजपा के पास दिल्ली में सीएम चेहरा नहीं है। दूसरी आपदा- भाजपा के पास नैरटिव नहीं है, उन्हें पता ही नहीं है कि चुनाव किस मुद्दे पर लड़ना है। तीसरी आपदा- भाजपा के पास इस चुनाव के लिए कोई एजेंडा नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की एक आपदा आई हुई है। दिल्ली के अंदर खुलेआम गोलियां चल रही हैं, महिलाएं रो रही हैं और व्यापारी परेशान हैं। लेकिन अमित शाह के कान तक आवाज नहीं पहुंच रही है। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में आप सरकार जो काम कर रही है, उसे लोग आपदा नहीं आशीर्वाद कहते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो